Silk Saree Style: सेलेब्स से सीखें सिल्क साड़ियों की 6 स्टाइलिंग टिप्स
श्रद्धा कपूर की यह रेड सिल्क साड़ी ग्रीन बॉर्डर के साथ बहुत सुंदर दिख रही है। इसके साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और माथे पर मराठी बिंदी भी लगाई है।
यहां उनका टेंपल झुमका और नथ सिल्क साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत दिख रहा है, फिर चाहे कोई पूजा हो या शादी, श्रद्धा के इस सिल्क साड़ी स्टाइलिंग को ध्यान में रखना तो बनता है।
दीपिका के इस पिंक सिल्क साड़ी लुक को बहुत पसंद किया गया था। उन्होंने इस पिंक सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग कलर में प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है, जो हटके लुक दे रहा है।
साड़ी अपर गोल्डन बॉर्डर है, तो उन्होंने साथ में गोल्डन चोकर और मतक्षहीनग स्टड्स पहने हैं, जो शानदार दिख रहे हैं। बालों में गजरा चार चांद लगा रहा है।
करिश्मा कपूर की यह यलो सिल्क साड़ी और उसके साथ पिंक ब्लाउज का कॉम्बो बहुत सुंदर है। लेकिन हमारी नजर उनकी हेयरस्टाइल पर अटक गई, जो दिन के फंक्शन के लिए सही है।
जब आपके पास कर के लिए बहुत काम हों तो इस तरह से स्टाइलिश हेयर स्टाइल न आपको सिर्फ खूबसूरत लुक देती है बल्कि रिलैक्स भी रखती है।
काजोल की यह यलो सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत है, इस बार अगर आप ऐसी ही प्लेन सिल्क साड़ी पहन रही हैं और उसके साथ ब्लाउज भी मैचिंग शेड में है।
पॉप कलर के लिए इस बार मैचिंग चूड़ियां पहनने की बजाय डिफरेंट कलर में कांच की चूड़ियां पहनिए, जैसा कि काजोल ने ग्रीन कलर की प्लेन चूड़ियां पहनी हैं।
अदिति राव हैदरी ने प्लेन रेड साड़ी के साथ मल्टी-कलर ब्लाउज़ पहना है, जो हमें खूब पसंद आया। सबके पास कम से कम एक मल्टी कलर ब्लाउज तो जरूर होना चाहिए।
इसके साथ ही अदिति का स्लीक चोकर बहुत सुन्दर दिख रहा है। अगर आपको रिफाइन्ड लुक चाहिए तो इससे बेस्ट और कुछ नहीं है।
करिश्मा का हर लुक हटके और शानदार होता है। इस फोटो में करिश्मा ने लाइट पिंक कलर की प्लेन सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके साथ ब्लाउज भी मैचिंग शेड में है।
करिश्मा ने यहां चोकर के साथ लेयर्ड हार पर भी पहना है, जो बहुत सुंदर दिख रहा है।