टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दुल्हनों के लिए ये है सबसे खूबसूरत पायल डिजाइन्स, पैरों की बढ़ा देंगे खूबसूरती

01:13 PM Dec 04, 2025 IST | Anjali Dahiya
Silver Anklet Design( Source: Social Media)

Silver Anklet Design: पायल तो हर लड़की को भाते हैं। खासतौर से नई दुल्हन के पैरों में पायल बड़ी प्यारी लगती है। आजकल बाजार में पायल के इतने ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन्स उपलब्ध हैं जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक के साथ अच्छे लगते हैं। चांदी की बारीक नक्काशी वाली पायल से लेकर बीड्स और कुंदन वर्क वाली फैंसी पायल तक, हर मौके और बजट के लिए कुछ न कुछ मौजूद है।

Advertisement

Silver Anklet Design: दुल्हनों के लिए ये है सबसे खूबसूरत पायल डिजाइन्स

1. Heavy Silver Payal

Silver Anklet Design( Source: Social Media)

हैवी घुंघरू वाली पायलें उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो अपने लुक में कुछ खास और लग्‍जीरियस जोड़ना चाहती हैं। वैसे तो घुंघरू वाली पायल बहुत ही पुराना ट्रेंड है, मगर इसमें आपको बहुत अच्‍छी वेराइटी मार्केट में मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, आप इन पायलों को जब भी पहनेंगी तो इनकी छम-छम से सभी का ध्‍यान आपकी ओर आकर्षित होगा। ये पायलें नृत्य और संगीत के कार्यक्रम के लिए आदर्श होती हैं और विशेषकर त्योहारों और शादी की रस्मों में आप इसे पहनती हैं, तो हर कोई आपकी तारीफ करता है।

2. Heavy Stone Payal

Silver Anklet Design( Source: Social Media)

इस तरह के स्टोन के साथ पर्ल जड़े हुए डिजाइंस आप शादी के दिन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइंस लाइट वेट होते हैं। अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस परफेक्ट रहेंगे।

3. Single Layer Payal

Silver Anklet Design( Source: Social Media)

अगर आप रोज़ाना पहनने के लिए हल्का और सिंपल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो मिनिमल चेन पायल बेस्ट ऑप्शन है। पतली-सी सिल्वर चेन वाली ये पायल ऑफिस और कॉलेज दोनों जगह कैरी की जा सकती है। इसका डिजाइन इतना हल्का होता है कि आपको पहनने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पूरे दिन आरामदायक महसूस होगा।

4. More Silver Payal

Silver Anklet Design( Source: Social Media)

मोर और हाथी डिजाइन के पायल ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के पायल मार्केट में छाने लगे हैं। जब किसी लड़की की शादी हो रही हो तब वो खासतौर से ऐसे पायल ही खरीदती है।

5. Ghungroo Payal

Silver Anklet Design( Source: Social Media)

हैवी घुंघरू वाली पायलें उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो अपने लुक में कुछ खास और लग्‍जीरियस जोड़ना चाहती हैं। वैसे तो घुंघरू वाली पायल बहुत ही पुराना ट्रेंड है, मगर इसमें आपको बहुत अच्‍छी वेराइटी मार्केट में मिल जाएंगी।

6. Hathi Silver Payal

Silver Anklet Design( Source: Social Media)

मोर और हाथी डिजाइन के पायल ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के पायल मार्केट में छाने लगे हैं। जब किसी लड़की की शादी हो रही हो तब वो खासतौर से ऐसे पायल ही खरीदती है।

Also Read: रोज पहनने के लिए बेस्ट है ये सिंपल और स्टाइलिश पायल, देखें डिज़ाइन

Advertisement
Next Article