Silver Payal Design For Baby Girl: इन खूबसूरत पायलों से सजाएं अपनी लाडली के पैर, छम-छम से गूँज उठेगा पूरा घर
Silver Payal Design For Baby Girl: आजकल के मॉडर्न पैरेंट्स बच्चों के लिए तरह-तरह की ज्वेलरी की तलाश में रहते हैं जिसे वो किसी खास दिन पहन सके। बहुत सी बच्चियों के लिए पेरेंट्स लाइटवेट खूबसूरत पायल की तलाश में रहते हैं। आज हम आपकी प्यारी बिटिया रानी के लिए लाएं हैं चांदी के पायल के कुछ यूनिक डिजाइंस जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।
Silver Payal Design For Baby Girl: चांदी की पायल के बेहतरीन डिजाइंस
1. Black Moti Payal
बहुत से पेरेंट्स अपने बच्चों को काले मोतियों वाले कड़े या पायल पहनाते हैं। कई लोगों का ऐसे मानना है काली मोतियों वाली पायल पहनने से बच्चों को नजर नहीं लगती है। आप इस तरह के पायल भी अपनी राज दुलारी को पहना सकते हैं।
2. Kada Payal
आजकल बाजार में छोटी बच्चियों के लिए इस तरह के कड़ा पायल के डिजाइंस खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आपको भी अपनी प्यारी बच्चियों के लिए कुछ यूनिक और हैवी डिजाइन चाहिए तो आप भी इस तरह के डिजाइंस खरीद सकते हैं।
3. Ghungroo Payal
प्यारी बिटिया रानी के लिए अगर आपको घुंघरू वाले पायल लेने हैं तो आप इस तरह के डिजाइंस भी देख सकते हैं। इस तरह के घूंघरू वाले पायल जब आपकी नन्हीं परी पहनेगी तो पायल की छम छम से आपका पूरा घर गूंज उठेगा।
4. Simple Payal
इस तरह के पायल में घुंघरू नहीं होते हैं जिससे ये काफी सिंपल लगते हैं। डेली वियर के लिए इस तरह के पायल बिल्कुल परफेक्ट होते हैं। ये काफी स्लिक होते हैं जिससे छोटी बच्चियों को इस तरह के पायल चुभते भी नहीं हैं।