Silver Payal Design: डेली वियर पायल के ट्रेंडिंग डिजाइंस से बढ़ाएं अपने पैरों की रौनक, मिलेगा कम बजट में हाई स्टाइल
Silver Payal Design: भारत में पायल पहनने की परंपरा कई सालों पुरानी है। कई महिलाएं शादी के बाद पायल पहनना पसंद करती हैं। आज कल कई यंगस्टर्स को भी लाइट वेट सिंपल पायल पहनने का बेहद शौक होता है। कई महिलाओं को चांदी की लाइट वेट पायल की तलाश रहती है जो स्टाइलिश भी लगे और आरामदायक भी हो।
Silver Payal Design: डेली वियर पायल के ट्रेंडिंग डिजाइंस से बढ़ाएं अपने पैरों की रौनक
1. Simple Lightweight Payal

कई महिलाओं को लाइट वेट पायल बेहद पसंद होते हैं, इन्हें कैरी करना बहुत ही आसान भी होता है। आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पायल के ऐसे डिजाइंस की तलाश में रहता है जो यूनिक और स्टाइलिश होने के साथ ही काफी आरामदायक भी हो। लाइट वेट पायल आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही आपको बेहद एलिगेंट लुक भी देते हैं।
2. Silver chain Payal

इस तरह के मिनिमस डिजाइन के पायल बेहद ही पतले होते हैं जो डेली वियर के लिए बेस्ट होते हैं, ऑफिस जाने वाली महिलाएं भी इस तरह के पायल को आसानी से कैरी कर सकती हैं। यंगस्टर्स को भी इस डिजाइंस के पायल खूब भाएंगे। ये सिंपल होने के साथ ही बेहद अट्रैक्टिव भी होते हैं. इस तरह के डिजाइंस सादगी में भी खूबसूरती का एहसास दिलाते हैं।
3. More Payal

मोर और हाथी डिजाइन के पायल ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के पायल मार्केट में छाने लगे हैं। जब किसी लड़की की शादी हो रही हो तब वो खासतौर से ऐसे पायल ही खरीदती है।
4. Stone Payal

इस तरह के स्टोन के साथ पर्ल जड़े हुए डिजाइंस आप शादी के दिन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइंस लाइट वेट होते हैं। अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस परफेक्ट रहेंगे।
5. Single Layer Payal

अगर आप रोज़ाना पहनने के लिए हल्का और सिंपल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो मिनिमल चेन पायल बेस्ट ऑप्शन है। पतली-सी सिल्वर चेन वाली ये पायल ऑफिस और कॉलेज दोनों जगह कैरी की जा सकती है। इसका डिजाइन इतना हल्का होता है कि आपको पहनने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पूरे दिन आरामदायक महसूस होगा।

Join Channel