W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Silver Payal Designs For Bridal: दुल्हनों के पैरों की शोभा बढ़ाते हैं ऐसी ट्रेंडी खूबसूरत पायल, देखें पायल के 5 स्टाइलिश और लेटेस्ट डिज़ाइन

03:41 PM Nov 03, 2025 IST | Anjali Dahiya
silver payal designs for bridal  दुल्हनों के पैरों की शोभा बढ़ाते हैं ऐसी ट्रेंडी खूबसूरत पायल  देखें पायल के 5 स्टाइलिश और लेटेस्ट डिज़ाइन
Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)
Advertisement

Silver Payal Designs For Bridal: खुद की शादी हो और महिलाएं खरीदारी ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपनी शादी के लिए शॉपिंग कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट पायल डिजाइन बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप भी अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इस तरह के पायल आपके दुल्हन वाले लुक को भी खास बनाने में मदद करेंगे। देखें पायल के 5 स्टाइलिश और लेटेस्ट डिज़ाइन.

Silver Payal Designs For Bridal

1. Silver Pearl Payal Designs

Silver Payal Designs For Bridal
Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)

महिलाएं अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई प्रयास करती है। वह अपने पैर में बिछिया और पायल भी पहनती है। ऐसे में अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अगर आप एक से एक पायल की डिजाइन देख रही हैं, तो आपके लिए यह खूबसूरत सिल्वर पर्ल पायल बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के पायल को दुल्हन पहनकर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

2. Hathi Silver Payal Designs

Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)
Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)

मोर और हाथी डिजाइन के पायल ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के पायल मार्केट में छाने लगे हैं। जब किसी लड़की की शादी हो रही हो तब वो खासतौर से ऐसे पायल ही खरीदती है।

3. Double Layer Silver Payal

Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)
Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)

डबल लेयर वाली पायल डिजाइन आजकल बहुत लोकप्रिय हो रही है ये पायलें न केवल पैरों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं, बल्कि इनका आकर्षण जादुई होता है और जो भी इसे देखता है देखता ही रह जाता है। यह डिजाइन खासतौर पर फेस्टिवल और शादी जैसे अवसरों पर पहना जा सकता है। इसमें आपको एक ही पैर के लिए 2 पीस पायल का सेट मिलेगा, जिनकी डिजाइंस एक दूसरे को कॉमप्‍लीमेंट देती है।

4. Ghungroo Silver Payal

Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)
Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)

हैवी घुंघरू वाली पायलें उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो अपने लुक में कुछ खास और लग्‍जीरियस जोड़ना चाहती हैं। वैसे तो घुंघरू वाली पायल बहुत ही पुराना ट्रेंड है, मगर इसमें आपको बहुत अच्‍छी वेराइटी मार्केट में मिल जाएंगी।

5. Simple Silver Payal

Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)
Silver Payal Designs For Bridal( Source: Social Media)

अगर आपके घर में कोई वर्किंग महिला है, जो घुंघरू वाली पायल नहीं पहन सकती, तो उन्हें इस तरह की डिजाइन तोहफे में दें। ऐसी पायल काफी सस्ती बन जाती हैं। इनमें आप शो वाले घुंघरू लगवा सकते हैं, जो बजते नहीं हैं। ताकि उन्हें पहनने में कोई परेशानी न हो।

Also Read: 22 Carat Gold Necklace Designs 2025: शादी पर बेटी को देना है 22 Carat Gold Necklace तो यहां से सेव करें फोटो, देखें ट्रेंडी और मॉर्डन डिजाइन्स

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×