Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गाड़ी का चालान कटा है या नहीं, जानें इन आसान तरीकों से

गाड़ी का चालान चेक करने के सरल उपाय

03:00 AM Dec 31, 2024 IST | Himanshu Negi

गाड़ी का चालान चेक करने के सरल उपाय

सड़कों पर गाड़ी चलाते समय कानूनों का उल्लंघन करने पर कई बार ऑनलाइन चालान कट जाता है लेकिन वाहन चालक को पता नहीं चल पाता है। ऐसी स्थिति में कैसे चेक किया जाए कि वाहन का चालान कटा है या नहीं। इसके लिए वाहन चालक को ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करना चाहिए, जिससे चालान कहां और कैसे कटा है उसके बारे में पता चल सके। वैसे तो चालान चेक करने के कई तरीके हैं लेकिन कई बार वाहन की सभी डिटेल्स पता नहीं होती है तो वाहन चालक सिर्फ गाड़ी का नंबर डालकर भी चालान की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे करें चैक?

वाहन का ट्रैफिक चालान कटा है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको ई-चालान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर चालान नंबर, व्हीकल नंबर और डीएल नंबर से चालान चेक कर सकते हैं। अगर वाहन चालाक को चालान नंबर नहीं पता है तो वाहन का नंबर डालकर भी चालान के बारे में सभी जानकारी निकाली जा सकती हैं। वाहन नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद गेट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद वाहन चालक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी लॉगिन करके चालान से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी जैसै चालान कटने की तारीख, चालान भरने का विवरण और किस कानून उल्लंघन के तहत चालान कटा है सभी जानकारी मिल जाएगी।

Advertisement

ऑनलाइन या घर बैठे चालान कैसे भरें?

वाहन का चालान कटने के बाद दिए गए समय के अंदर चालान भरना पड़ता है। ऑनलाइन चालान भरने के लिए परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट E-Parivahan पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर अपनी गाड़ी का नंबर या चालान नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डालें और गेट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद चालान की डिटेल्स देखने के बाद  चालान भरने का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से भी चालान भर सकते है। पेमेंट करने से पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी डालकर कंफर्म करें।

Advertisement
Next Article