टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सिमरनजीत सिंह बैंस ने फेसबुक के जरिए लाइव होकर खोला चिट्ट का गौरख धंधा

पंजाब की सियासत में चर्चित विधायक बैंस ब्रर्दस के नाम से विख्यात लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह

07:36 PM Mar 12, 2019 IST | Desk Team

पंजाब की सियासत में चर्चित विधायक बैंस ब्रर्दस के नाम से विख्यात लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह

लुधियाना : पंजाब की सियासत में चर्चित विधायक बैंस ब्रर्दस के नाम से विख्यात लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा चिटटे के खात्मे के दावों को खारिज करते हुए फेसबुक के जरिए लाइव होकर नशा खरीदने की पोल खोलते हुए लुधियाना के पुलिस कमीश्नर के सामने पूरी दास्तां सुना डाली।

Advertisement

जबकि सीमावर्ती जिले तरनतारन के अंतर्गत सदर पुलिस पटटी ने बीती रात गांव गरीयाला ठठां टी प्वाइंट पर नाकाबंदी के दौरान शराज सिंह दासूवालिया से एक किलो 10ग्राम हेरोइन पकड़ी। जिसकी कीमत 5 करोड़ रूपए आंकी गई है।

हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल, राहुल को सराहा और मोदी पर साधा निशाना

सोशल मीडिया पर लाइव होकर लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने स्पष्ट किया कि उसने अपने एक विश्वासनीय दोस्त को चिटटा खरीदने के लिए लुधियाना के चीमा चौके पास नशा तस्कर के पास भेजा था। बैंस द्वारा भेजे गए शख्स ने नशा तस्कर से 4 चिटटे के पैकेट खरीदे थे, जो उसने 300 रूपए प्रति हिसाब से खरीदे थे। फेसबुक पर लाइव होकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित घोड़ा कॉलोनी से नशीला पदार्थ खरीदा और इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल से कर दी।

उधर सीमावर्ती जिले से पकड़े गए तस्कर शराज सिंह की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ आगु के तौर पर बताई जा रही है, जिसके पंजाब के कई मंत्रियों के साथ तस्वीरें सार्वजनिक हो रही है।

एसपी इंवेस्टीगेशन हरजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि बीती रात सदर पुलिस थाना प्रमुख शिवधरन सिंह और चौंकी इंचार्ज गरियाल के सब इंस्पेक्टर लखविंद्र सिंह ने नाकाबंदी के दौरान शराज सिंह दासूवालिया को हेरोइन के साथ गिरफतार किया है और वह लंबे समय से हेरोइन तस्करी का काम कर रहा था, फिलहाल हेरोइन किसे बेचनी थी, इसकी जांच जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article