लॉकडाउन में दुकानों को खोलने के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश को लागू करेगी केजरीवाल सरकार
गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन में जरूरी दुकानों को खोलने संबंधी दिशा निर्देशों को दिल्ली सरकार ने शनिवार को राजधानी में भी लागू करने का फैसला किया।
09:31 PM Apr 25, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इससे निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। इस बीच गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन में जरूरी दुकानों को खोलने संबंधी दिशा निर्देशों को दिल्ली सरकार ने शनिवार को राजधानी में भी लागू करने का फैसला किया।
Advertisement
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जायेगी लेकिन कोरोना वायरस निषिद्ध क्षेत्र में यह अनुमति नहीं होगी।
योगी सरकार ने दूसरे राज्यों से मजदूरों का वापस लाना शुरू किया, 15 लाख श्रमिकों को दिया जायेगा रोजगार
अधिकारी ने कहा, ‘‘निषिद्ध क्षेत्रों में किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।’’ उन्होंने बताया कि मोहल्ले और आवासीय क्षेत्रों में स्थित दुकानें खुलेंगी लेकिन उन्हें सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करना होगा। राष्ट्रीय राजधानी में 92 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel