सिंधु पहले दौर में हारीं सात्विक को दोहरी सफलता
इससे पहले सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की दुनिया की 30वें नंबर की मिश्रित युगल जोड़ी ने जोशुआ हर्लबर्ट यू और जोसेफीन वू की कनाडा की जोड़ी को 21-19, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
09:07 AM Nov 06, 2019 IST | Desk Team
फुजोउ : विश्व चैंपियन पीवी सिंधु कम रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की पाइ यू पो के खिलाफ मंगलवार को पहले दौर में उलटफेर का शिकार हो गई लेकिन सात लाख डालर इनामी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय युगल खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की। चीन, कोरिया और डेनमार्क में हुए टूर्नामेंटों में शुरुआती दो दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहीं दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु को यहां दुनिया की 42वें नंबर की खिलाड़ी पाइ यू के खिलाफ 74 मिनट चले महिला एकल मैच में 13-21, 21-18, 19-21 से हार झेलनी पड़ी।
Advertisement
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने हालांकि पुरुष और मिश्रित युगल वर्ग में दोहरी जीत हासिल की। पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची सात्विक और चिराग शेट्टी की थाईलैंड ओलंपिक चैंपियन जोड़ी ने पुरुष युगल में फिलिप च्यू और रेया च्यू की अमेरिका की जोड़ी को 21-9, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना हिरोयुकी एंडो और युता वतानबे की जापान की छठी वरीय जोड़ी से होगा।
इससे पहले सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की दुनिया की 30वें नंबर की मिश्रित युगल जोड़ी ने जोशुआ हर्लबर्ट यू और जोसेफीन वू की कनाडा की जोड़ी को 21-19, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अगले दौर में सात्विक और अश्विनी की भिड़ंत सियो सियुंग जेई और चेई युजुंग की जोड़ी से होगी।
Advertisement