सिंगर Adnan Sami ने Operation Sindoor पर किया रिएक्ट, बोले: तुम अपनी ASS को बचाओ
अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर वायरल
अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर भारत माता की जय के नारे के साथ ग्राफिक पोस्ट साझा किए। उन्होंने पाकिस्तानी टीवी एंकर की तस्वीर के साथ ‘ऑल इज वेल’ लिखा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई। सामी ने आरएसएस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, ‘तुम अपनी ASS को बचाओ।’
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया है। ऑपरेशन की सफलता के बाद देशभर में हर तरफ सेना की प्रशंसा हो रही है और राजनीतिक से लेकर मनोरंजन जगत तक इस कदम का समर्थन किया गया है।
अदनान सामी ने क्या कहा
इसी बीच पॉपुलर सिंगर अदनान सामी, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी राय रखी है। उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर कई ग्राफिक पोस्ट शेयर किए, जिनमें उन्होंने भारत माता की जय कहते हुए तिरंगे का इमोजी भी लगाया। एक पोस्ट में ‘सिंदूर से तंदूर तक’ लिखा था, तो दूसरे में पाकिस्तानी टीवी न्यूज़ एंकर के सिर पर गन तानी हुई तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ऑल इज वेल।” सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है, हालांकि कुछ यूज़र्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
🙌#OperationSindoor pic.twitter.com/qzXPM5lAMT
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
“तुम अपनी ASS को बचाओ”
वहीं एक यूजर ने अदनान सामी की ट्वीट देखकर कहा “ये ट्वीट करके आरएसएस से बचना चाहता है” यूज़र्स के ट्वीट पर अदनान सामी ने मुंह तोड़ जवाब दिया और लिखा “तुम आरएसएस को भूल जाओ…. तुम अपनी ASS को बचाओ।” पहले भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उस समय उन्होंने लिखा था कि निर्दोष लोगों की जान लेना कहीं से भी जायज़ नहीं और ऐसे कदम बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।
Tum RSS ko bhool jaao…Tum Apni ASS ko bachaao!!! https://t.co/20tIjkSuxi
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
कब भारत आए अदनान सामी
अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तानी पासपोर्ट लेकर 2001 में भारत आए थे। 15 वर्षों तक भारत में रहने के बाद 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली। उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की वैधता 2013 में समाप्त हो गई थी, जिसके बाद भारतीय नागरिकता की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कई मौकों पर अदनान ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि पाकिस्तान में रहने वाले कुछ नागरिक सेना की भूमिका से नाखुश हैं और वे नागरिकता बदलने के इच्छुक हैं।
Pakistani TV News Anchors Right Now!!
“AAAAL IS VELLLL !!!”
#OperationSindoor pic.twitter.com/aDCk34tYMf— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
Bollywood से लेकर TV सितारों ने Operation Sindoor पर किया React, जानें किसने क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य
इस ऑपरेशन का मकसद पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी। रक्षा सूत्रों के अनुसार, नौ जगहों पर मारे गए आतंकी शरण स्थलों को ध्वस्त कर आतंकी गिरोह को बड़ा झटका दिया गया है। सरकार ने फिलहाल इसके विस्तृत आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन सेना के अधिकारियों का कहना है कि अभियान बेहद सफल रहा।
Jai Hind!! 🇮🇳
#OperationSindoor pic.twitter.com/tznZRUloLD
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
देशभर में आ रही प्रतिक्रिया
ऑपरेशन का असर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे तक महसूस किया जा रहा है। बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई को सही ठहराया है। इस अभियान के बाद भारत के नागरिक और सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर ‘#OperationSindoor’ और ‘#JaiHind’ के साथ भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं, जिससे साफ होता है कि आतंकी घटनाओं का बदला लेने में देश कितनी एकजुटता दिखाता है।