गायक और अदाकार गिप्पी ग्रेवाल ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका
NULL
05:05 PM Apr 07, 2018 IST | Desk Team
लुधियाना-अमृतसर : गायक और अदाकार गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी नई फिल्म सूबेदार जोगिंद्र सिंह की सफलता के लिए सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में शुक्राना अदा करने और फिल्म की कामयाबी के लिए अरदास करने पहुंचे।
गिप्पी ग्रेवाल माथा टेकने उपरांत परिक्रमा से बाहर आते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म की कामयाबी के साथ-साथ सरबत के भले के लिए वाहेगुरू के दरबार में अरदास की है और उन्हें यहां आकर काफी सुकून महसूस हुआ। उनके साथ अदाकार जगी सिंह और राजबीर जाबिंदा और सर्वजीत सिंह आइडिया भी आए हुए थे।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
Advertisement
Advertisement