Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस फिल्म मे होगा सिंगर केके का रिकॉर्ड किया आखिरी गाना, जानिए फैंस को कब मिलेगा सुनने का मौका?

केके ने अपना पहला बॉलीवुड गाना सलमान खान के लिए गाया था, वहीं इत्तेफाक की बात ये है कि केके का आखिरी गाना भी सलमान के लिए ही होगा।

12:00 PM Jun 02, 2022 IST | Desk Team

केके ने अपना पहला बॉलीवुड गाना सलमान खान के लिए गाया था, वहीं इत्तेफाक की बात ये है कि केके का आखिरी गाना भी सलमान के लिए ही होगा।

बॉलीवुड के दिवंगत सिंगर केके के पार्थिक शरीर को कोलकाता से मुंबई उनके घर लाया जा चूका है। अब सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए सितारों का जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। आपको बता दे, केके का इस दुनिया से अचानक यू चले जाना उनके फैंस को गहरा सदमा दे गया। वही बॉलीवुड भी स्तब्ध रह गया है। किसी को विश्वास ही रही हो पा रहा की अपनी आखिरी सांस तक गाना गए रहे केके अब इस दुनिया में नहीं रहे। 
Advertisement
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ओर जहां फैन्स केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो दूसरी ओर सेलेब्स ने भी केके को याद किया। केके के आखिरी कंसर्ट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैन्स उनके गानों के साथ अपनी यादें शेयर कर रहे हैं। आपको बता दे, केके ने अपना पहला बॉलीवुड गाना सलमान खान के लिए गाया था, वहीं इत्तेफाक की बात ये है कि केके का आखिरी गाना भी सलमान के लिए ही होगा। 
दरअसल, केके का पहला गाना सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए था और आखिरी गाना सलमान खान की टाइगर 3 के लिए होगा।’ बता दें कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने ‘तड़प- तड़प के इस दिल से’ के साथ केके ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये गाना सलमान खान और ऐश्वर्या पर फिल्माया गया था। वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक केके का सलमान की टाइगर 3 में भी गाना होगा।
अगर यह जानकारी सही निकली तो हमें केके को आखिरी बार किसी फिल्म में सुनने का मौका मिल पायेगा।वैसे सलमान और केके का कॉम्बिनेशन अक्सर हिट साबित हुआ है। इन दोनों ने हम दिल दे चुके सनम से ‘तड़प तड़प’, रेडी से ‘हमको प्यार हुआ’, एक था टाइगर से ‘लापता’, बजरंगी भाईजान से ‘तू जो मिला’ और ट्यूबलाइट से ‘मैं अगर’ जैसे सुपरहिट गानो के लिए कोलेबोरेट किया है। ऐसे में अगर उनका आखिरी गाना सलामन खान की टाइगर 3 में हुआ तो ये गाना भी फैंस को पसंद आएगा।
बता दे, अपने सिंगिंग करियर में केके ने सिर्फ हिंदी में ही 200 से ज़्यादा गाने गाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और गुजराती में भी कई गीत गाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई  जिंगल को भी अपनी आवाज दी हैं। केके अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते थे। 90 के दशक में ‘यारो’ गाने से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।  
Advertisement
Next Article