W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Singer Rajvir Jawanda Accident: सड़क हादसे में घायल पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज

06:31 PM Sep 27, 2025 IST | Anjali Dahiya
singer rajvir jawanda accident  सड़क हादसे में घायल पंजाबी सिंगर rajvir jawanda हालत गंभीर  अस्पताल में चल रहा इलाज
Singer Rajvir Jawanda Accident
Advertisement

Singer Rajvir Jawanda Accident: विभिन्न पंजाबी समाचार आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाबी गायक राजवीर जवंदा शनिवार को शिमला जाते समय एक बड़ी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। गायक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं।

Singer Rajvir Jawanda Accident

Rajvir Jawanda हालत गंभीर

Singer Rajvir Jawanda Accident
Singer Rajvir Jawanda Accident

जानकारी के मुताबिक, राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी से शिमला की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सामने से एक आवारा पशु उनकी गाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बीच, हिमाचल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा। एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही सिंगर को प्रारंभिक चिकित्सा दी गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि, अभी डॉक्टरों ने सिंगर की सेहत को लेकर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है और जानकारी दी है कि राजवीर की हालत गंभीर बनी हुई है। सिंगर के फैंस और चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पंजाबी गायक और बाकी कलाकारों का मोहाली के अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है। अब तक गायक कुलविंदर बिल्ला और सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं राजवीर के फैंस भी हादसे की खबर से हैरान हैं. वो लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। वहीं राजवीर के परिवार ने भी इस मुश्किल की घड़ी में सभी से पेशेंस रखने की मांग की है।

फैंस कर रहे जल्दी ठीक होने की दुआ

Singer Rajvir Jawanda Accident
Singer Rajvir Jawanda Accident

इसके अलावा राजवीर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की अगर बात करें तो सिंगर को इंस्टाग्राम पर 2.4M लोग फॉलो करते हैं। वहीं, राजवीर किसी को भी इंस्टा पर फॉलो नहीं करते हैं। सिंगर की फैल फॉलोइंग खूब बड़ी है और उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिलता है। अब उनके एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद सभी परेशान हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

 

Also Read: Payal Malik Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी Payal Malik दूसरी बार देने वाली है जुड़वाँ बच्चों को जन्म, वायरल फोटो से खुला राज़

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×