सिंघम की दहाड़ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
सिंघम अगेन’ ने दमदार ओपनिंग की थी लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई कम हो गई है. वहीं फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है
05:00 AM Nov 03, 2024 IST | Anjali Dahiya
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘सिंघम अगेन’ वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. दो दिन के कलेक्शन के साथ ही फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 करोड़ रुपए रहा. अब दूसरे दिन के कलेक्शन को जोड़कर फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
‘सिंघम अगेन’ से पिछड़ी ‘भूल भुलैया 3’
‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से टकराई है. ‘सिंघम अगेन’ ने कलेक्शन के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ (72 करोड़ रुपए) को मात दी है.