टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सिंघम की दहाड़ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

सिंघम अगेन’ ने दमदार ओपनिंग की थी लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई कम हो गई है. वहीं फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है

05:00 AM Nov 03, 2024 IST | Anjali Dahiya

सिंघम अगेन’ ने दमदार ओपनिंग की थी लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई कम हो गई है. वहीं फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सामना कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से हुआ है. क्लैश के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ ने दमदार ओपनिंग की. हालांकि दूसरे दिन ही फिल्म का कलेक्शन कम हो गया है.

Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों की माने तो ‘सिंघम अगेन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 43.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की थी. वहीं दूसरे दिन वीकेंड होने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन घट गया और इसने 41.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. दो दिन में फिल्म ने कुल 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

दूसरे दिन ‘सिंघम अगेन’ ने बनाया ये रिकॉर्ड

80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने की तरफ कदम बढ़ा रही है. ‘सिंघम अगेन’ की कमाई दूसरे दिन भले ही कम हो गई हो, लेकिन 41.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ फिल्म ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया है. ये अजय देवगन के करियर की हाइएस्ट सेकेंड डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है.

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘सिंघम अगेन’ वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. दो दिन के कलेक्शन के साथ ही फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 करोड़ रुपए रहा. अब दूसरे दिन के कलेक्शन को जोड़कर फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.

‘सिंघम अगेन’ से पिछड़ी ‘भूल भुलैया 3’

‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से टकराई है. ‘सिंघम अगेन’ ने कलेक्शन के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ (72 करोड़ रुपए) को मात दी है. 

Advertisement
Next Article