देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
ना सुर ना ताल... इंटरनेट पर वायरल हुई ये लड़की, वीडियो देखकर लोगों के उड़े होश
07:00 AM Jul 12, 2024 IST | Simran Sachdeva
Singing video viral : सोशल मीडिया पर आए-दिन वीडियो वायरल (Singing video viral) होते रहे है। लोग भी फेमस होने की आड़ में कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। जिसमें से कुछ लोगों के टैलेंट का तो जवाब नहीं होता, उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें बस फेम चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए। ऐसे में कुछ लोग अपने खराब टैलेंट के लिए भी वायरल हो जाते हैं। हालहीं में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस लड़की का वीडियो देखकर आप भी अपने कानों को बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस वीडियो में ऐसा क्या है, चलिए जानते हैं
Advertisement
वायरल वीडियो में क्या है ऐसा?
Playing in loop 🔥🔥 pic.twitter.com/RjNT9rjAUf
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) July 10, 2024
Courtesy : @desimojito
Advertisement
वायरल हो रही इस वीडियो (Singing video viral) में एक लड़की किसी स्टूडियो में बैठी है जहां उसके सामने पूरा सेटअप लगा हुआ है। इसके बाद देखा जा सकता है कि मोहरा फिल्म के गाना 'टिप टिप बरसा पानी' का ट्यून बजना शुरू होता है। जिसके बाद अपनी आवाज में गाना शुरू करती है। उसकी आवाज से पता चल जाता है कि सुर और ताल से उसका कोई लेना देना नहीं है। फिर भी वो अपना वीडियो रिकॉर्ड करवाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करती है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
वायरल वीडियो (Singing video viral) को एक्स पर @desimojito के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा- कौन कहता है कमबख्त कान में दर्द नहीं होता। वहीं किसी यूजर ने लिखा- इसके गले में तो आग लग गई लगता है। एक अन्य यूजर न लिखा- शास्त्रों में इसकी सजा का उल्लेख अलग से वर्णित है।
Advertisement

Join Channel