मेरे दिल में खास जगह है सर ब्रैडमैन की : सचिन
NULL
07:37 PM Aug 23, 2017 IST | Desk Team
नयी दिल्ली : रिकार्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट में अग्रणीय स्थान रखने वाले आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन को बुधवार को याद करते हुए कहा कि उनके दिल में इस दिग्गज खिलाड़ी का स्थान हमेशा खास रहेगा। दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन ने सन 2002 में आज ही के दिन ब्रैडमैन का 29 टेस्ट शतकों का रिकार्ड तोड़ते हुए 30 वां टेस्ट शतक जमाया था।
सचिन ने इस मौके को बेहद खास बताते हुए ट्विटर पर कहा, ब्रैडमैन का मेरे दिल में विशेष स्थान है। आज का दिन मेरे करियर के खास दिनों में से है। सचिन ने बताया कि उनके पास ब्रैडमैन की सर्वकालिक खिलाड़यिों में चुनी गयी टेस्ट एकादश की टीम की फोटो है और उन्होंने इसे घर पर फ्रेम कराकर लगा रखा है। उन्होंने ब्रैडमैन द्वारा की गयी प्रशंसा को एक बड़ी प्रेरणा बताया।
Advertisement
Advertisement