'सर मेरा अश्लील वीडियो....', पुलिस से नहीं मिला न्याय, तो युवती ने कर लिया Suicide
08:52 PM Jul 01, 2025 IST | Amit Kumar
Suicide: बिहार के मुजफ्फरपुर से आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये युवती न्याय की गुहार के लिए थाने पहुंची थी. लेकिन जब इसकी गुहार नहीं सुनी गई तो, इसने मौत को गले लगाना बेहतर समझा.
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस युवती का किसी युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया था और वो इसके जरिए युवती को ब्लैकमैल कर रहा था. ऐसे में यह युवती ब्लैकमेल रहे युवक के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी, लेकिन घंटों थाने में बैठने के बाद जब उसे न्याय नहीं मिला, तो उसने घर लौटकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया.
पारु थाना क्षेत्र का है मामला?
पूरे मामले के बारे में बात करें तो, मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती का एक युवक ने चोरी से अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया था और युवती को धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. इस बात से युवती बेहद परेशान थी. ऐसे में वह सोमवार को आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पारु थाना पहुंची. ऐसे में करीब 2 घंटे तक उसने थाने में बैठकर न्याय की भीख मांगी, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी एक भी न सुनी.
Advertisement
फांसी लगाकर किया सुसाइड
ऐसे में न्याय न मिलने से परेशान युवती ने घर लौट आई और फिर गले में दुपट्टा बांधकर मौत को गले लगा लिया. ऐसे में जब युवती के परिजनों को इस पूरे मामले के बारे में पता चला तो परिजन और गांव वालों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान अनियंत्रित हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.
SDPO ने क्या कहा?
इस दौरान पुलिस ने गुस्साए गांव वालों पर लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराया. ऐसे में मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन भी पहुंच गए. उन्होंने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. साथ ही मृतका की मां का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
मामले पर क्या बोले स्थानीय लोग
इस बीच पूरे मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती को प्रेम में फंसाकर आरोपी दीपक ने उसका अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया था. वह उसे लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर मनमानी किए जा रहा था.
ऐसे में सोमवार को आरोपी दीपक युवती को फोन कर सरैया बसैठा बाजार के होटल में चलने के लिए कह रहा था. इस दौरान लोगों ने दोनों को पकड़कर परिजनों को हवाले कर दिया था. वहीं परिजनों का आरोप है कि वह अपनी बेटी को लेकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने गए थे. लेकिन, दो घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने मामले में कुछ भी एक्शन नहीं लिया. इसके बाद परेशान युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने Hotel पहुंचा तीन बहनों का एकलौता भाई, अचानक हुआ कुछ ऐसा; जिससे पसरा मातम
Advertisement