Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरिया-एंगल-चैनल-गॉर्डर की लागत महंगी

NULL

11:40 AM Feb 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : गत सप्ताह उत्तर भारत में स्क्रैप व इंगट की भारी कमी बन गयी जिसके चलते सरिया, एंगल, चैनल एवं गॉर्डर की लागत काफी महंगी हो गयी, जिससे बिक्री कम के बावजूद कम्पनियों को 1000/1200 रुपए भाव बढ़ाने पड़े। नोटबंदी व जीएसटी के बाद रुपए की भारी कमी बनी हुई है। बाजारों में तैयार माल का व्यापार 30 से 32 प्रतिशत रह गया है। वहीं आलोच्य सप्ताह 1500/2000 रुपए प्रति टन नई-पुरानी स्क्रैप एवं इंगट के भाव महंगे हो गये, जिससे सरिया, एंगल, चैनल, गॉर्डर बनाने वाली कम्पनियों को लागत जुटाने में काफी मशक्कर करनी पड़ी, जो स्क्रैप गलाई वाले 2600 रुपए में खरीद रहे थे, वह 28 हजार रुपए में बिक गया। मैल्टिंग स्क्रैप भी 28500 रुपए बोलने लगे।

उधर इंगट एवं राउंड में भी 1400/1500 रुपए का इजाफा हो गया जिससे अधिकतर कम्पनियों ने प्लांट का संचालन तीन शिफ्ट की बजाय दो शिफ्ट ही कर दिया। निर्माताओं का कहना है कि कच्चा माल ऊंचा खरीदकर वर्तमान भाव पर बेचकर 1000 रुपए प्रति टन घर से नुकसान जा रहा है, जिससे कम उत्पादन करना ही घाटे से बचने का उपाय है। बिक्री कम के बावजूद कामधेनु सरिया कच्चा माल ऊंचा होने से 1200 रुपए बढ़कर 12-एमएम का 49500 रुपए, केवीएस 44200 रुपए, जयज्वाला 48500 रुपए प्रति टन हो गये। बिड़ला टीएमटी भी 49800 रुपए बोला गया। इसके अलावा एंगल में भी 400/500 रुपए की बढ़त पर कैपिटल एंगल 45400 रुपए एवं बिड़ला 46500 रुपए जीएसटी सहित हो गया। जबकि जीएसटी अतिरिक्त राना एंगल 42800 रुपए प्रति टन बोला गया।

यहां एक सप्ताह पूर्व कुछ सरिये की कीमतें कोष्ठक में तथा वर्तमान की कोष्ठक के बाहर दर्शाई गई हैं ताकि अनुमान लगाया जा सके कि कीमतों का रुख किस प्रकार रहा (सभी कर अतिरिक्त) कामधेनु 8 एमएम (50100) 51300, 10 एमएम (49500) 50700 12 एमएम (48300) 49500, 16 एमएम (48300) 49500, 20 एमएम (48300) 49500, 25 एमएम (48300) 49500, कामधेनु एसएस-10000 (दो का दम) (प्रति पीस) (8 एमएम) 309, (10) 473, (12) 674, (16) 1199, (20) 1875, (25) 2927, अम्बा शक्ति (एफई-500 डी) 8 एमएम (49800) 49800, 10 एमएम (49200) 49200, 12-16 एमएम (48000) 48000, 20 एमएम (48000) 48000, केवीएस 8 एमएम (44700) 45900, 10 एमएम (44200) 45400, 12-16 एमएम (43000) 44200, 20 एमएम (43000) 44200, टीएमटी बिड़ला 8-एमएम (50000) 51300, 10-एमएम (49400) 50800, 12-25 एमएम (48200) 49800, टीएमटी अम्बा शक्ति 8 एमएम (47800) 47800, 10 एमएम (47200) 47200, 12-16 एमएम (46000) 46000, 20-25 एमएम (46000) 46000, जय ज्वाला (एफई-500) 8 एमएम (49100) 50300, 10 एमएम (48500) 49700 12 एमएम (47300) 48500, 16 एमएम (47300) 48500, 20 एमएम (47300) 48500, 25 एमएम (47300) 48500, राना एंगल 42800 एवं कैपिटल एंगल (50&5)(50&6) 45400, (40&5)(40&6) 45700, (35&5)(65&6) 45900, (32&3)(25&3) 46400 रुपए प्रति टन रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article