Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिसोदिया का दावा : भाजपा नेता आप विधायकों को खरीद-फरोख्त करने की कोशिश कर रहे हैं

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति की ऑडियो क्लिप जारी की..

05:02 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति की ऑडियो क्लिप जारी की..

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति की ऑडियो क्लिप जारी की, जिसमें राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों की खरीद-फरोख्त की भाजपा की कोशिश पर चर्चा की जा रही है। सिसोदिया ने मांग की कि यदि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में शामिल हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
Advertisement
सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में ऑडियो टेप चलाया और कहा कि क्लिप में जिस भाजपा ‘दलाल’ की आवाज सुनाई दे रही है, वह तेलंगाना में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक है।
भाजपा या शाह की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई 
सिसोदिया ने कहा, ‘‘इस ऑडियो में, भाजपा के इस दलाल को एक (टीआरएस) विधायक को भाजपा में शामिल होने के लिए यह कहते हुए समझाते हुए सुना जा सकता है कि वे दिल्ली के 43 विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए पैसा अलग रखा गया है। उसे (दलाल को) यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने शाह और बीएल संतोष से भी बात की है।’’
देश के लिए बहुत खतरनाक
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने मांग की, ‘‘अगर भाजपा के दलाल (केंद्रीय) गृहमंत्री अमित शाह का जिक्र कर रहे हैं, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और पूछताछ की जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ऑडियो टेप दिल्ली और पंजाब में आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के भाजपा के असफल प्रयास का ‘सबूत’ है। उन्होंने मामले की प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की। सिसोदिया ने कहा, ‘‘यह किसी देश के लिए बहुत खतरनाक बात है यदि उसके गृहमंत्री इस तरह की साजिश में शामिल हों।’’
Advertisement
Next Article