देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम रील पर देखा भाई का टूटा दांत, 18 साल बाद मिले बिछड़े भाई-बहन, जानें पूरी कहानी
11:09 AM Jun 29, 2024 IST | Simran Sachdeva
Sister Brother bond : इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां रील्स के जरिए लोग फेमस होने का भरसक प्रयास करते है। लोगों को इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते हुए कई वीडियो देखने को मिल जाती है। लेकिन सोचिए अगर आपका कोई खो गया हो और वो इंस्टाग्राम रील पर आपको दिख जाए? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से कुछ ऐसी ही अनोखी कहानी ( Sister Brother bond ) देखने को मिली है।
Advertisement
इंस्टाग्राम पर खोए हुए भाई से किया संपर्क
दरअसल हाथीपुर गांव में रहने वाली राजकुमारी मोबाइल में इंस्टाग्राम रील देख रही थी। उसी दौरान उन्होंने एक ऐसी वीडियो ( Sister Brother bond ) देखी जिसमें शख्स का टूटा हुआ दांत था। जिसे देख उन्हें याद आया कि ये तो उनके 18 साल से बिछड़े हुए भाई का लग रहा है।
Advertisement

Advertisement
Courtesy : Google images
जब राजकुमारी को इस बात का संदेह होने लगा तो उसने अपने भाई की और भी कई सारी रील्स देखीं तो इस बात पर तभी पुष्टि हो गई। हर रील में बहन को अपने भाई ( Sister Brother bond ) का टूटा हुआ दांत ही नजर आ रहा था। लापता हुए भाई गोविंद का चेहरा अभी भी वैसा ही लग रहा था, जैसे बचपन में दिखता था। जिसके बाद बहन ने अपने भाई गोविंद से संपर्क किया और दोनों की मुलाकात हो पाई।
कई साल पहले ऐसे बिछड़ा भाई
आपको बता दें कि एक दिन जब वो अपने गांव में रह रही थी, तो उसका भाई 18 साल पहले मुंबई में नौकरी करने गया था। कुछ दिनों तक उसने दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखा, लेकिन बाद में अलग हो गए।
जिसके बाद गोविंद मुंबई में बीमार पड़ गए तो ट्रेन से वापस लौट रहे थे। लेकिन गलती से उन्होंने ट्रेन कानपुर की जगह जयपुर की ले ली। उस दौरान गोविंद की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने सेहत में सुधार होने पर उन्हें एक फैक्ट्री में नौकरी दिलवा दी। बस उसके बाद क्या था। गोविंद ने वहीं अपना जीवन बसाया और शादी कर ली। उनके दो बच्चे भी हुए।

Courtesy : Google images
मिलने पर दोनों की भर आईं आखें
सब कुछ बदल गया था लेकिन गोविंद का बचपन में टूटा हुआ दांत नहीं बदला था। जिसकी वजह से वो अपनी बहन से मिल पाए। बताते चलें कि 20 जून को गोविंद अपनी बहन के पास पहुंचा और मुलाकात की। इस दौरान दोनों ( Sister Brother bond ) की आंखे भर आईं और साथ मिलकर बचपन की यादें भी ताजा हो गई।
Advertisement

Join Channel