W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विवादित टिप्पणी पर आजम खान को मांगनी होगी माफी, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

इससे पहले, लोकसभा सदस्य आजम खान के आचरण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर “धब्बा” है।

12:35 PM Jul 26, 2019 IST | Desk Team

इससे पहले, लोकसभा सदस्य आजम खान के आचरण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर “धब्बा” है।

विवादित टिप्पणी पर आजम खान को मांगनी होगी माफी  नहीं तो हो सकती है कार्रवाई
Advertisement
लोकसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के सदस्य आजम खान के व्यवहार पर अध्यक्ष ओम बिरला ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की। जानकारी के मुताबिक बैठक में यह फैसला लिया गया की सपा सांसद आजम खान को बीजेपी सांसद रमा देवी पर अपनी टिप्पणी के लिए सदन में माफी मांगनी होगी। अगर आजम खान ने माफी नहीं मांगी तो हम कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस मुद्दे पर विपक्षी नेताओं अधीर रंजन चौधरी, जयदेव गल्ला, दानिश अली, सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी के सांसद, आजम खान की बीजेपी सांसद रमा देवी की टिप्पणी को लेकर उनसे मुलाकात की।इससे पहले सुबह शुरू हुई सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने इस विषय पर सदन में प्रस्ताव रखा और आजम खान के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की।
Advertisement

मायावती ने की आजम के बयान की निंदा, कहा-सभी महिलाओं से मांगें माफी

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी इस घटना को गलत बताया और कहा कि इस बारे में संसद की आचार समिति या विशेषाधिकार हनन समिति है, वह चर्चा करे। स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर सहित केन्द्रीय मंत्रियों एवं बीजेपी सदस्यों ने इसका पुरजोर विरोध किया। बीजेपी सदस्यों को यह कहते सुना गया कि इस विषय पर राजनीति ठीक नहीं है।
इससे पहले, लोकसभा सदस्य आजम खान के आचरण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर ‘‘धब्बा’’ है। इस घटना से पूरा सदन शर्मसार हुआ है। अगर ऐसी घटना सदन के बाहर होती तो पुलिस से संरक्षण मांगा जाता।  उन्होंने कहा कि आप ऐसा कुछ करके, बच कर नहीं जा सकते। यह सिर्फ महिला का सवाल नहीं है। आप (स्पीकर) ऐसी कार्रवाई करें कि दोबारा ऐसी बात कहने की कोई हिम्मत न कर सके।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कल जो घटना हुई वह अत्यंत निंदनीय है। कोई महिला बड़ी कठिनाई से ऐसे पद तक पहुंचती है और उसे ऐसा अपमान सहना पड़े, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक सरोकारों से परे हटकर और एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसी भाषा का विरोध करने में हिचक नहीं होनी चाहिए।
राकांपा की सुप्रिया सुले ने कहा कि कल की घटना के बाद सिर शर्म से झुक गया है। अगर इस पर सही कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप (स्पीकर) कार्रवाई करें, सख्त से सख्त कार्रवाई करें।  तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह ऐसी घटना है जो निंदनीय है। महिला के प्रति चाहे शब्द से या कृत्य से किसी तरह का असम्मान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×