'साहब रात होते पत्नी नागिन बनकर डराती है...', सहमी हालत में अजीबो-गरीब फरियाद लेकर SDM के पास पहुंचा शख्स
Sitapur Horrific SDM Complaint: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी पर बेहद अजीब और गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी रात में 'नागिन' बनने की बात करती है और उसे डरा कर मानसिक रूप से परेशान करती है।
Sitapur Horrific SDM Complaint: समाधान दिवस में फरियाद लेकर शख्स
यह मामला तब सामने आया जब महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के निवासी मेराज (पुत्र मुन्ना) ने शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) से मुलाकात की। मेराज ने अधिकारियों के सामने अपनी आपबीती सुनाई और मदद की गुहार लगाई।

'रात में नागिन बनने की बात कहती है पत्नी'
मेराज ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2023 में राजपुर की नसीमुन नामक युवती से हुई थी। शुरू में सब कुछ सामान्य था, लेकिन अब उसकी पत्नी की हरकतें असामान्य हो गई हैं। मेराज का कहना है कि उसकी पत्नी रात को उससे कहती है कि वह 'नागिन' है और कभी भी उसे नुकसान पहुंचा सकती है। इस डर के कारण वह ठीक से सो भी नहीं पाता है।
UP Husband Wife News: मानसिक उत्पीड़न का भी लगाया आरोप
पति ने अपनी पत्नी पर सिर्फ डराने का नहीं, बल्कि मानसिक उत्पीड़न (Mental harassment) का भी आरोप लगाया है। मेराज का कहना है कि पत्नी की अजीब हरकतों के चलते वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है और उसे अपनी जान का भी खतरा महसूस हो रहा है।

साहब रात होते पत्नी नागिन बनकर डराती है, PHOTO (social media)
Sitapur News Today: अधिकारियों और लोगों में हैरानी
जब मेराज ने यह बात डीएम के सामने रखी, तो वहां मौजूद अधिकारी और अन्य लोग चकित रह गए। किसी ने इस तरह की शिकायत शायद ही पहले कभी सुनी हो। हालांकि मेराज का व्यवहार और बातों की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मामले को हल्के में नहीं लिया।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
जिलाधिकारी ने मेराज की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन को जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि असल मामला क्या है—क्या सच में पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है या फिर मामला कुछ और ही है।
यह भी पढ़ें: पूजा और कत्ल एक साथ! 14 साल बाद जेल से छुटा फिर किया भाई का मर्डर, तिलक लगाकर सबको सुनाई कहानी