Sitapur News: अर्जुनगढ़ कंदुनी में आयोजित हुए जनकल्याणकारी शिविर, ग्रामीणों को मिली विभिन्न सेवाओं की सुविधा
Sitapur News: सीतापुर के अर्जुनगढ़ कंदुनी में आम जनमानस के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को सुगम बनाने के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अरिंजय चौधरी और शरद चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ

आयोजक अरिंजय चौधरी ने बताया कि शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को नई बुनियादी सुविधाओं जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही पांच दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार आएगा।
अरिंजय चौधरी ने यह भी बताया कि इससे पहले कई गांवों में इसी तरह के शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिला है।
Sitapaur News: शिविर में उपस्थित लोग

शिविर में अशोक बाजपेयी, उमेश कुमार, शकील अहमद, राजकिशोर सिंह, सुनील वर्मा, प्रदीप यादव, भरत प्रसाद, प्रधान मिश्री लाल प्रजापति, रिशीश शुक्ला, प्रमोद अवस्थी, शेर मोहम्मद, शेखर और हसन मियां सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास
इन आयोजनों से यह स्पष्ट हुआ है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है और इससे स्थानीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘सनातन को बचाने के लिए लगाई जाए इमरजेंसी’, बागपत दौरे पर बोलीं साध्वी प्राची

Join Channel