सीतारमण ने आलोचकों से कहा : अपने तथ्यों की जांच कर लें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में उनके भाग नहीं लेने पर जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उनके तथ्य गलत हैं।
07:43 PM Jan 19, 2020 IST | Shera Rajput
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में उनके भाग नहीं लेने पर जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उनके तथ्य गलत हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि नीति आयोग में नौ जनवरी को बजट पूर्व बैठक में वह भाग नहीं ले सकी थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से मंजूरी लेकर मैंने दूसरे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लेकिन तथ्यों की पूरी जानकारी के बगैर कुछ लोग टिप्पणियां कर रहे हैं।’’
महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए लोगों की आलोचनाओं का सामना कर रहीं सीतारमण ने कहा कि उन्हें अपने काम की जानकारी है और केंद्रीय बजट पर काम जारी है।
सीतारमण ने यहां सीएए पर आयोजित एक बैठक में कहा, ‘‘कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं गृह मंत्री का काम कर रही हूं और देश भर में जाकर सीएए पर जानकारी दे रही हूं। हमारा अपना काम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार एक है और भले ही देश भर में घूमकर मैं सीएए पर बोल रही हूं लेकिन मैंने अपने काम पर ध्यान रखा हुआ है। बजट पेश करने के लिए हमारे पास दस दिनों का वक्त है और इस पर काम जारी है।’’
हाल में की गई टिप्पणी पर कि वह ‘‘हर शुक्रवार को बजट पेश कर रही हैं’’, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी हल्के- फुल्के अंदाज में की गई और यह उनके लिए राहत की बात है। इस टिप्पणी का आशय विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहन के उपाय से था। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा मनोरंजन है।’’
Advertisement