पति के कदमों में बैठकर आरती करने पर ट्रोल हुई साउथ एक्ट्रेस, अब दिया ट्रोल्स को करारा जवाब
प्रणिता अपने पति के कदमों में बैठकर उनकी आरती करती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर के शेयर करते ही लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो एक्ट्रेस की तारीफ करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर डिबेट चल ही रहा था कि एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को जवाब भी दे दिया है।
साउथ एक्ट्रेस प्रणिता
सुभाष इन दिनों काफी चर्चे में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक
तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति के कदमों में बैठी दिख रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं प्रणिता अपने पति के कदमों में बैठकर उनकी आरती करती दिखाई दे
रही हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर के शेयर करते ही लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर
रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो एक्ट्रेस की तारीफ करते दिख रहे हैं। सोशल
मीडिया पर इस मुद्दे पर डिबेट चल ही रहा था कि एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को
जवाब भी दे दिया है।
पति के कदमों में बैठ आरती
करने पर ट्रोल हुई प्रणिता-
तेलुगु एक्ट्रेस प्रणिता
सुभाष ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी।
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति नितिन राजू के कदमों में बैठकर उनकी पूजा
कर रही हैं। उनके हाथ में आरती की
थाली है, जिससे वह पति के पैरों की आरती उतार रही हैं। साथ ही उनपर फूल चढ़ा रही हैं। आपको बता दें कि ये तस्वीरें भीमना अमावस्या पूजा की
तस्वीरें है। प्रणिता के इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग पितृसत्ता से जोड़कर देख
रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे है।
प्रणिता सुभाष ने भीमना
अमावस्या की खुशी में पति की पूजा करते हुए फोटोज को शेयर किया था। आपको बता दें कि भीमना अमावस्या में
औरतें अपने पति और घर के दूसरें पुरुषों के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। प्रणिता
के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि यह रूढ़िवादी और पैट्रीआर्कल
जेस्चर है। वहीं, कुछ प्रणिता की तारीफ भी कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने अपने ट्रोल को जवाब देने के साथ-साथ सपोर्ट करने वालों का धन्यवाद भी
किया है।
मैं ट्रेडिशनल लड़की
हूं-प्रणिता
एक मीडिया हाउस को दिए
इंटरव्यू में प्रणिता ने कहा कि ‘जिंदगी में हर चीज के दो पहलू होते
हैं। इस मामले में 90 प्रतिशत
लोगों ने अच्छी बात ही कही है। दूसरों को मैं
इग्नोर करती हूं।‘ मैं एक्टर हूं और मेरा फील्ड ग्लैमर के लिए मशहूर
है, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी रीति-रिवाज को फॉलो नहीं कर सकती,
खासकर तब जब मैं उसे देखते हुए बड़ी हुई हूं और उसमें पूरी तरह से
विश्वास करती हूं। मेरे सभी कजिन,
पड़ोसियों और दोस्तों ने यह किया है। मैंने पिछले साल भी पूजा की थी, जब मेरी नई-नई शादी
हुई थी। लेकिन तस्वीरें शेयर नहीं की थीं।‘
प्रणिता ने आगे कहा कि ‘असल में
यह मेरे लिए नया नहीं है। मैं दिल से हमेशा
ट्रेडिशनल लड़की रही हूं। मुझे परिवार,
उससे जुड़ी वैल्यू और रीति-रिवाजों के लिए चीजें करना बहुत पसंद है। मुझे हमेशा से घरेलू होना पसंद था। साथ ही ज्वाइंट फैमिली में रहना भी। सनातन धर्म बहुत खूबसूरत है और सभी को अपनाता है। मैं उसी में विश्वास रखती हूं। इंसान बड़ी सोच वाला और मॉडर्न हो सकता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी जड़ों को भुला दें।‘