For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Siwan News : पुलिस के खौफ से भागते हुए तस्कर को ट्रक ने उड़ाया, बॉडी पर टेप से चिपक रही थी दारू की बोतलें

सिवान में पुलिस से भाग रहे एक शराब तस्कर को ट्रक ने उड़ा दिया। जहां शराब तस्कर किए ट्रक की टक्कर होने से मौत हो गई।

01:37 PM Dec 25, 2022 IST | Desk Team

सिवान में पुलिस से भाग रहे एक शराब तस्कर को ट्रक ने उड़ा दिया। जहां शराब तस्कर किए ट्रक की टक्कर होने से मौत हो गई।

siwan news   पुलिस के खौफ से भागते हुए तस्कर को ट्रक ने उड़ाया  बॉडी पर टेप से चिपक रही थी दारू की बोतलें
सिवान से एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ सिवान में पुलिस से भाग रहे एक को शराब तस्कर को ट्रक ने उड़ा दिया।आपको बता दें कि शराब तस्कर की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। जैसे ही शराब तस्कर की मौत हुई तो पुलिस ने उसकी बॉडी से सैलो टेप से चिपकी हुई दारू की बोतलों को बरामद किया।
Advertisement
शराब तस्कर की नहीं हो सकी पहचान
घटना सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर के समीप की है। जहां घटना में अभी शराब तस्कर की पहचान नहीं हो पाई है। बाइक पर दो तस्कर शराब की डिलीवरी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस से भागने के क्रम में एक का एक्सीडेंट हो गया। तो वहीं एक भागने में सफल रहा। मृतक शराब तस्कर के शरीर से कई बोतल विदेशी शराब पाए गए हैं। शराब तस्कर शराब को अपने शरीर में सेलो टेप से बांधकर तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। तभी इसकी भनक नगर थाना की पुलिस को लग गई।
पुलिस को देख भाग रहे तस्कर का हुआ एक्सीडेंट 
Advertisement
वहीं पुलिस को आते देख दोनों शराब तस्कर तेजी से अपना बाइक लेकर भागने लगे तभी यह घटना हो गई।  इधर, हादसे के बाद सड़क पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े शराब तस्कर के जब शरीर की तलाशी ली गई तो, उसके शरीर में सेलो टेप से चिपकी रखीं दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद हुए।
थानाध्यक्ष ने पूरे मामले पर दिया बयान
जब इस पर नगर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि, दो शराब तस्करों की शराब तस्करी करने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस को देखकर तेज गति में दोनों बाइक सवार शराब तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थ। पुलिस उनका पीछा कर रही थ। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। हादसे में एक तस्कर की मौत हो गई है। जबकि दूसरा शराब तस्कर मौके से फरार हो गया है. मामले की जांच चल रही है।  फ़िलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×