बिहार में ट्रक पलटने से छह बच्चियों की मौत
बिहार में गोपालगंज जिले के माधोपुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार को टाइल्स से लदा एक ट्रक पलट गया, और वहां बकरी चरा रहीं छह बच्च्यिां उसके नीचे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
08:18 AM Nov 18, 2019 IST | Desk Team
बिहार में गोपालगंज जिले के माधोपुर सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में सोमवार को टाइल्स से लदा एक ट्रक पलट गया, और वहां बकरी चरा रहीं छह बच्च्यिां उसके नीचे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। माधोपुर सहायक थाना के प्रभारी रामबाबू राम ने बताया कि “गोपालगंज से टाइल्स लेकर एक ट्रक सरेया नरेंद्र गांव से गुजर रहा था। सड़क पर हाल ही में मरम्मत का कार्य हुआ था। इसी क्रम में चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया।”
CM केजरीवाल बोले- प्रदूषण का स्तर कम हुआ, अब Odd-Even योजना की कोई आवश्यकता नहीं है
थाना प्रभारी ने बताया कि “ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान वहीं कई बच्चियां बकरी चरा रही थीं और सड़क किनारे बैठी हुई थीं, जो ट्रक की चपेट में आ गईं। इस हादसे में छह बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतकों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।” सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
Advertisement
Advertisement