इराक में छह आईएस आतंकवादी मारे गए
इराक के उत्तरी प्रांत नीनवे में रविवार को इराकी सुरक्षा बलों के एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल छह आतंकवादी मारे गए।
03:03 AM Jan 31, 2022 IST | Desk Team
इराक के उत्तरी प्रांत नीनवे में रविवार को इराकी सुरक्षा बलों के एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल छह आतंकवादी मारे गए।
इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने कहा कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराकी बलों ने बगदाद से लगभग 400 किमी उत्तर में प्रांतीय राजधानी मोसुल के पश्चिम में शेख यूनिस गांव के पास एक आईएस ठिकाने पर हवाई हमला किया।
हवाई हमला ऐसे समय में हुआ है जब इराकी सुरक्षा बल आईएस आतंकवादियों के खिलाफ घातक हमले कर रहे हैं। दरअसल, पिछले महीनों सुन्नी प्रांतों में आतंकवादियों ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया था।
गौरतलब है कि 2017 में इराकी बलों द्वारा आईएस को हराने के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि, आईएस के अवशेष शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ क्षेत्रों में देखने को मिले हैं।
Advertisement
Advertisement