For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Road Accident : राजगढ़ और धार जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश के राजगढ़ और धार जिलों में पिछले 24 घंटे में हुए दो सड़क हादसों में एक स्कूली छात्र समेत छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

11:08 PM Nov 06, 2022 IST | Shera Rajput

मध्यप्रदेश के राजगढ़ और धार जिलों में पिछले 24 घंटे में हुए दो सड़क हादसों में एक स्कूली छात्र समेत छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

road accident   राजगढ़ और धार जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 की मौत  5 गंभीर रूप से घायल
मध्यप्रदेश के राजगढ़ और धार जिलों में पिछले 24 घंटे में हुए दो सड़क हादसों में एक स्कूली छात्र समेत छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Advertisement
बोड़ा पुलिस थाना प्रभारी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि बोड़ा के समीप गेहूंखेड़ी शासकीय स्कूल के 11 छात्र-छात्राएं टवेरा गाड़ी से रविवार को नरसिंहगढ़ में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की परीक्षा देने गए थे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा देकर लौटते समय राजगढ़ जिले के बोडा-नरसिंहगढ़ मार्ग पर चोरखेड़ी गांव के पास करीब 5 बजे बोड़ा की तरफ से आ रही बस एवं टवेरा में जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें टवेरा में सवार एक छात्रा राजनंदनी उमठ (18) एवं टवेरा चालक मनीष वंशकार की मौके पर मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में चार छात्राएं एवं परीक्षा दिलाने गए यात्रा प्रभारी अतिथि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। बाकी को मामूली चोटें आई हैं।
Advertisement
मीणा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है।
वहीं, धामनोद पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि एक अन्य हादसे में धार जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर धामनोद थाना क्षेत्र में एबी रोड पर शनिवार रात को एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो नाबालिगों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान देवी सिंह (40), उसकी पत्नी अनीता (35) एवं उनके दो बेटों चेतन (7) एवं चीनू (12) के रूप में की गई है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×