छत्तीसगढ़ में तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह व्यक्तियों की मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर..चम्पा और कोरबा जिलों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। ये घटनाएं शनिवार शाम और देररात में हुई।
03:57 PM Jan 19, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
छत्तीसगढ़ के जांजगीर..चम्पा और कोरबा जिलों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। ये घटनाएं शनिवार शाम और देररात में हुई।
Advertisement
एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति तब गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी मोटरसाइकिल जांजगीर..चम्पा के बरदवार पुलिस थानाक्षेत्र के डुमरपारा गांव में एक कार से टकरा गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से दो को अस्पताल ले जाये जाने पर अस्पताल प्राधिकारियों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी पहचान गोविंद पटेल (29), मनहरण पटेल (30) और तिलेश्वर प्रसाद पटेल (23) के तौर पर हुई है।’’
उन्होंने कहा कि दूसरी घटना में जिले के बलोदा नगर में रितेश दास मानिकपुरी (20) की मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने कहा कि तीसरे घटना में कोरबा जिले में हसदेव नदी पर केनडाई पुल पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सरोज कुमार नेती (25) और सुखसेन गोड (22) की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि तीनों दुर्घटनाओं में चालक फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।
Advertisement

Join Channel