निर्माणाधीन सुरंग ढहने से 6 लोग घायल
NULL
05:02 PM Aug 18, 2017 IST | Desk Team
ये घटना जम्मू & कश्मीर के पुंछ जिले की है जहां परनई पनबिजली परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से 6 श्रमिक घायल हो गए।
37.5 मेगावॉट की परनई पनबिजली परियोजना के अगले वर्ष जनवरी माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा कि सुरनकोट पट्टी पर सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, इसके मलबे के नीचे छह श्रमिक दब गए।
गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया जबकि बाकी के श्रमिकों को यहां के ही एक अस्पताल में रखा गया है।
इस 604 करोड़ रूपये की पनबिजली परियोजना की अवधारणा बहु उद्देश्यीय परियोजना के रूप में की गई थी, जो बिजली पैदा करने के साथ-साथ जिले की सिंचाई संबंधी जरूरतों को भी पूरा कर सके। इस परियोजना पर काम अप्रैल 2014 में शुरू हुआ था।
Advertisement
Advertisement