Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्‍थान में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत

12:59 PM Nov 19, 2023 IST | Prateek Mishra

राजस्थान के चुरू जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां 6 पुलिसकर्मियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह के समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में होने वाली सभा के लिए कई पुलिसकर्मी नागौर से एक ही गाड़ी में सवार होकर निकले थे। जानकारी के मुताबिक उनके साथ दो पुलिसकर्मी भी थे जो भी घायल हो गए।

     HIGHLIGHTS

झुंझुनू में में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागौर के खींवसर थाने के पुलिसकर्मी आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में आयोजित होने वाली सभा में ड्यूटी करने के लिए रवाना हुए थे। जो जायलो गाड़ी में बैठे थे। यह पूरी घटना चुरू जिले के नेशनल हाईवे संख्या 58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास हुई।

इन पुलिसवालों की हुई एक्सीडेंट में मौत

दरअसल घटना का कारण पुलिसकर्मियों की गाड़ी का ट्रक से टकराना रहा। हालांकि इस पर अभी भी किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मरने वाले पुलिसकर्मियों में एएसआई रामचंद्र,कांस्टेबल कुंभाराम,थानाराम, सुरेश मीणा और महेंद्र भी शामिल है।

चश्मदीदों ने बताया वो भयानक मंजर

घटनास्थल के आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों की गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को निकालने के लिए भी काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। पांचों पुलिसकर्मियों के शरीर खून से लथपथ थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article