Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Skandamata Ki Aarti Lyrics: नवरात्रि के पांचवें व्रत में मां स्कंदमाता की गाएं ये आरती, इस कथा को सुनने से होगी हर मनोकामना पूरी

01:50 PM Sep 26, 2025 IST | Shweta Rajput
Skandamata Ki Aarti Lyrics

Skandamata Ki Aarti Lyrics: भारत में शारदीय नवरात्रि का काफी बड़ा महत्व है। इस दिन सभी भक्त मां दुर्गा के नौं रूपों की विधि-विधान से पूजा करते हैं। शारदीय नवरात्रि का पाँचवाँ दिन देवी उपासना में विशेष महत्व रखता है। इस दिन माँ दुर्गा के स्कंदमाता (Skandamata) स्वरूप की आराधना की जाती है। मां स्कंदमाता की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।

मान्यता है कि माँ के इस स्वरूप की पूजा करने से भक्तों को संतान सुख, बुद्धि, ज्ञान और वैभव की प्राप्ति होती है। साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। आज के दिन अगर आप माता की इस आरती को गाकर उनकी पूजा करेंगे और माता की इस कथा और मंत्रों का पाठ करेंगे तो माता आपसे जल्दी प्रसन्न होंगी।

Skandamata Ki Aarti Lyrics: इस आरती से करें मां स्कंदमाता की पूजा

Advertisement
Skandamata Ki Aarti Lyrics

जय तेरी हो स्कंद माता
पांचवां नाम तुम्हारा आता

सबके मन की जानन हारी
जग जननी सबकी महतारी

तेरी जोत जलाता रहू मैं
हरदम तुझे ध्याता रहू मै

कई नामों से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा

कही पहाडो पर है डेरा
कई शहरों में तेरा बसेरा

हर मंदिर में तेरे नजारे
गुण गाए तेरे भक्त प्यारे

भक्ति अपनी मुझे दिला दो
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो

इंद्र आदि देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए
तू ही खंडा हाथ उठाए

Also Read:- Durga Chalisa Lyrics In Hindi: नवरात्रि में मां दुर्गा चालीसा का करें पाठ, घर में सुख समृद्धि और धन का हमेशा रहेगा वास

Skandamata Vrat Katha: आज के दिन सुने मां स्कंदमाता की ये कथा

Skandamata Vrat Katha

पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में धरती पर तारकासुर नाम का एक शक्तिशाली राक्षस रहता था। तारकासुर ने असाधारण शक्ति और इच्छाओं को पूरा करने के लिए भगवान ब्रह्मा की कठोर तपस्या की। इसके बाद भगवान ब्रह्मा राक्षस तारकासुर की तपस्या से काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने तारकासुर से वरदान मांगने को कहा। भगवान ब्रह्मा से तारकासुर ने अमरता का वरदान मांगा। लेकिन तारकासुर को भगवान ब्रह्मा ने समझाया कि इस संसार में किसी को भी अमर होने का वरदान आज तक नहीं मिला है।

इसके बाद भगवान ब्रह्मा ने तारकासुर कोई और वरदान मांगने को कहा। यह सुनकर तारकासुर थोड़ी निराश हुआ, लेकिन चतुराई दिखाते हुए उसने योजना बनाई। तारकासुर इस बात से भलीभांति परिचित था कि भगवान शिव कभी विवाह नहीं करेंगे और अगर भगवान शिव विवाह ही नहीं करेंगे तो उनकी कोई संतान नहीं होगी। बस फिर क्या था, तारकासुर ने ब्रह्मा जी से विशेष वरदान मांगा कि उसकी मृत्यु केवल भगवान शिव के पुत्र के हाथों ही हो। ब्रह्मा जी ने तारकासुर को यह वरदान दे दिया।

वरदान मिलने के बाद तारकासुर अपने असली असुर रूप में आ गया और चारों ओर हाहाकार मच गया। तारकासुर का अहंकार और बढ़ गया था और वह तीनों लोकों में आतंक फैलाने लगा था। तारकासुर अपनी शक्ति का लाभ उठाकर देवताओं, ऋषियों तथा मनुष्यों पर अत्याचार करने लगा। इतना ही नहीं तारकासुर ने देवराज इंद्र को पराजित करके स्वर्गलोक पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया। तारकासुर ने खुद को तीनों लोकों का स्वामी घोषित कर दिया।

तारकासुर के अत्याचार से परेशान होकर सभी देवता भगवान विष्णु के पास मदद मांगने गए। भगवान विष्णु ने उन्हें बताया कि तारकासुर को केवल भगवान शिव का पुत्र ही मार सकता है। इसके बाद सभी देवता अपनी प्रार्थना लेकर भगवान शिव के पास गए। इसके बाद भगवान शिव ने देवताओं की सहायता करने के लिए माता पार्वती से विवाह करने का निर्णय लिया।

दोनों का विवाह हुआ और उनके यहाँ एक तेजस्वी पुत्र का जन्म हुआ, जिसे कार्तिकेय अर्थात स्कंद कुमार के नाम से जाना गया। इसके बाद माता पार्वती ने अपने पुत्र स्कंद को असुर तारकासुर से युद्ध करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए स्कंदमाता का रूप धारण किया। प्रशिक्षण लेने के बाद कार्तिकेय ने तारकासुर का वध किया और सभी को उसके अत्याचारों से मुक्त कर दिया।

Also Read:- Navratri Special Mehndi Designs: नवरात्रि में अपने हाथों में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, शृंगार को बनाएं और भी आकर्षक

Skandamata Mantra: मां स्कंदमाता के इन मंत्रो का करें जाप

Skandamata Mantra

1. ऊं ह्रीं क्लीं स्कन्दमात्र्यै नमः

2. सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।

3. शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥

4. या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

5. एषा मे सर्वदा पातु पुत्रपौत्रान् धनं सुखम्। आरोग्यं च प्रयच्छेत् स्कन्दमाता सरस्वती॥

Also Read:- Shardiya Navratri 5th Day: नवरात्रि के पांचवें दिन इस विधि से करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानें कैसा है मां का दिव्य स्वरूप

Advertisement
Next Article