स्किल्ड वर्कफोर्स है बिहार की सबसे बड़ी ताकत, इसकी वजह से दूसरे राज्यों के उद्योगपति बिहार आने को तैयार : शाहनवाज हुसैन
देश भर में फैक्ट्रियों की जान हैं बिहार के वर्कर्स। बिहार के वर्कर्स के छुट्टियों पर आने पर कई राज्यों में सैकड़ों फैक्ट्रियों में कामकाज ठप्प हो जाता है। स्किल्ड वर्कर्स बिहार की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीआईआई बिहार की एजीएम में कही।
09:58 PM Mar 02, 2022 IST | Ujjwal Jain
देश भर में फैक्ट्रियों की जान हैं बिहार के वर्कर्स। बिहार के वर्कर्स के छुट्टियों पर आने पर कई राज्यों में सैकड़ों फैक्ट्रियों में कामकाज ठप्प हो जाता है। स्किल्ड वर्कर्स बिहार की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीआईआई बिहार की एजीएम में कही। पटना के मौर्या होटल में हुई कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) बिहार की एजीएम में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और इसमें संकल्प से सिद्धि सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिसे लोग बिहार की कमजोरी समझते थे, वही इस वक्त बिहार की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में औद्योगिक ईकाईय़ां चला रहे उद्योगपतियों ने उनसे कहा है कि वो बिहार में उद्योग लगाना चाहते हैं क्योंकि यहां स्किल्ड वर्क फोर्स की भरमार है।
Advertisement
CII-बिहार की एजीएम में शामिल हुए उद्योग मंत्री, उद्योग संगठन से की अपील – मेक इन बिहार के लिए पूरी ताकत से जुटें
सीआईआई बिहार की एजीएम में शामिल हुए बिहार के बड़े उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेक इन बिहार के सपने को सच करने के लिए पूरी ताकत से जुटने की जरुरत है। उन्होंने सीआईआई बिहार के सभी सदस्यों से अपील की कि वो मेक इन बिहार के लिए पूरी ताकत लगाएं और सरकार उन्हें हर कदम पर मदद करने को तैयार है।

Advertisement
बिहार के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग की चर्चा अब हर तरफ होने लगी है। पिछले एक साल में बहुत काम हुए हैं और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी लाने की जरुरत है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद बिहार पिछले एक साल में निवेशकों की पहली पसंद बना और रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव हासिल करने में कामयाब रहा ।
उन्होंने सीआईआई बिहार के मंच से देश के भर उद्योगपतियों से कहा कि बिहार उद्योग के लिए वर्जिन क्षेत्र है। अगर यहां उद्योग लगता है कि न सिर्फ कंपनियों की सामाजिक जिम्मेदारी पूरी होगी बल्कि बिहार के वर्कर्स उनके उद्योगों को भी सफल करके दिखाएँगे।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार में करीब 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं और कई बड़ी औद्योगिक ईकाईयों का शुभारंभ अगले दो महीने में होगा। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में टेक्सटाईल उद्योग में बड़ी संभावना है और टेक्सटाइल प्रक्षेत्र में बिहार को आगे ले जाने के लिए बहुत जल्द टेक्सटाईल पॉलिसी भी लाई जाएगी। उन्होंने सीआईआई बिहार से जुड़े सभी उद्योगपतियों से अपील की कि बिहार में उद्योग के संभावनाओं का पूरा लाभ उठाएँ और बिहार के औद्योगिकीकरण का सपना पूरा करें।
पटना के मौर्या होटल में हुए सीआईआई बिहार के एजीएम में सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल के चैयरमैन और विंडसर होटल के निदेशक नरेंद्र कुमार, सीआईआई बिहार के पूर्व अध्यक्ष और एस्ट्रिक सोल्यूशन्स के निदेशक पी के सिन्हा, आईआईबीएम पटना के सीनियर डायरेक्टर ए के नायक, एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट -एडीआरआई के मेम्बर सेक्रेटरी ड़ॉ.प्रभात पी घोष समेत उद्योग जगत से बड़े नाम शामिल हुए।
Advertisement