Skin Care: सोने से पहले होठों पर देसी घी लगाने से मिलेंगे कई फायदे
देसी घी से होंठों की देखभाल: जानें रात में लगाने के फायदे
बदलते मौसम के साथ त्वचा और होंठ फटने लगते हैं। होंठ फटने से काफी पेशानी होती है
होंठ फटने से उनमें खून भी आने लगता है जिससे ठीन करने में काफी परेशानी होती है, लेकिन आप एक उपाय करके उस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
Morning Tips: सुबह जल्दी उठने की आदत रखेगी आपकी सेहत को दुरुस्त
होठों पर देसी घी लगाने से होठों को अंदर से हाइड्रेट करने में और उनके नमी देने में मदद मिलती है
होठों पर देसी घी लगाने से होठ कुदरती गुलाबी होते हैं औक काले होठों का रंग बेहतर होता है
होठों पर देसी घी लगाने से वह मुलायम और कोमल बनते हैं
होठों पर देसी घी लगाने से उन्हें फटने से बचाने में मदद मिलती है
घी में मौजूद पोषक तत्व होंठों की त्वचा को पोषण देते हैं
Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है
Health Tips: देर से खाना खाने से सेहत को हे सकते हैं ये नुकसान