Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Skoda Kushaq Limited Edition Launched: शानदार Black कलर और कई फीचर शामिल, जानें कीमत

11:25 AM Aug 12, 2025 IST | Himanshu Negi
Skoda Kushaq Limited Edition

Skoda kushaq limited edition launched: Skoda ने भारतीय बाजार में कई शानदार कार को लॉन्च किया है। अब बाजार में 25 वर्ष पूरे होने के बाद कंपनी ने skoda kushaq limited edition को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह शानदार एडिशन मोंटे कार्लो के आधार पर लॉन्च किया है। इस दमदार कार में डार्क ब्लैक कलर को टॉर्नेडो रेड की फिनिशिंग के साथ दिया गया है। साथ ही कई नए फीचर को शामिल किया गया है। आईए विस्तार से जानते है इस कार में क्या फीचर को शामिल किया गया है।

Advertisement
Skoda Kushaq Limited Edition Launched

Skoda Kushaq Limited Edition Colors

Skoda की दमदार कार kushaq भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद है लेकिन कंपनी के 25 वर्ष पूरे होने के बाद कारा का limited edition में डार्क ब्लैक कलर विकल्प और 25 वर्ष पूरी होने की बैजीग के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस कार की सिर्फ 500 यूनिट ही सेल के लिए उपलब्ध है। साथ ही दो टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया गया है।

Skoda kushaq Limited Edition Engine

Skoda ने दो दमदार इंजन विकल्प के साथ कार को पेश किया गया है। बता दें कि पहला 1 लीटर का इंजन दिया गया है। यह 115PS की पावर और 178 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दमदार इंजन के साथ ही 6 Manual Gear Box के साथ दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन विकल्प में कार 19.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
दूसरा विकल्प इंजन में 1.5 लीटर का ट्रर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 150 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इस विकल्प में कार 18.86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Skoda Kushaq Limited Edition

Skoda kushaq Limited Edition Features

Skoda kushaq Limited Edition में कई नए फीचर को शामिल किया गया है। फीचर की बात करें तो फ्रंट सीट वेंटिलेटेड, 10 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, हिल होल्ड के लिए कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 16 इंच के Black Alloy, dark Tail Lamp को शामिल किया गया है।

Skoda kushaq 

Skoda kushaq Limited Edition Price

Skoda kushaq कार को दो दमदार पेट्रोल इंजन और Autoamtic, Manual वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। सभी की एक्स शोरूम कीमत अलग रखी गई है। जानते है कार की कीमत

ALSO READ: TESLA New Showroom In Delhi: दिल्लीवालों का सपना होगा पूरा, चार्जिंग स्टेशन और TESLA Model Y पेश

Advertisement
Next Article