Sleeping Tips: रात को अच्छी नींद लाने में मदद करेंगे ये एसेंशियल ऑयल
रात में अच्छी नींद के साथ सोने के लिए इस्तेमाल करें ये एसेंशियल ऑयल
09:57 AM Mar 02, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
नींद हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है और अच्छी नींद से ही हमारी सेहत भी अच्छी रहती है
जब नींद में किसी तरह का खलल पड़ता है तो पूरा दिन हम काफी थकान महसूस करते हैं और किसी काम में मन भी नहीं लगता है
अच्छी नींद के पाने के लिए आप कुछ एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एसेंशियल ऑयल आपको सुकून भरी नींद देने में काफी मदद करेंगे
1. लैवेंडर ऑयल
2. कैमोमाइल ऑयल
3. पेपरमिंट ऑयल
4. सैंडलवुड ऑयल
5. यलंग यलंग ऑयल
6. जैस्मिन ऑयल
Advertisement