Apple और VIVO के योगदान से Smartphone राजस्व में उछाल
टैरिफ वॉर के बावजूद स्मार्टफोन राजस्व में उछाल
08:27 AM May 05, 2025 IST | Himanshu Negi

Advertisement
साल 2025 की पहली तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार के राजस्व में 3% की वृद्धि दर्ज की गई।
Advertisement

Advertisement
सालाना आधार पर 1% बढ़कर 364 डॉलर पहुंचा।

टैरिफ वॉर के बाद भी स्मार्टफोन बाजार ने अपनी गति बनाए रखी।

राजस्व में वृद्धि का मुख्य योगदान Apple और VIVO का रहा है।

अन्य स्मार्टफोन कंपनी में गूगल, मोटोरोला और हुआवेई का योगदान रहा।

आईफोन 16E के लॉन्च ने शिपमेंट को बढ़ावा दिया।

सैमसंग ने शिपमेंट में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में अपना दबदबा कायम रखा।
अप्रैल में डीजल-पेट्रोल की खपत में वृद्धि, जानें कितनी बढ़ी खपत
Advertisement

Join Channel