टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सज्ज गया मेरे दाते दा दरबार : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में महकते

सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व को लेकर काफी उत्साह और श्रद्धापूर्वक तैयारियां चल रही है

01:30 PM Aug 31, 2019 IST | Shera Rajput

सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व को लेकर काफी उत्साह और श्रद्धापूर्वक तैयारियां चल रही है

लुधियाना-अमृतसर  : सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व को लेकर काफी उत्साह और श्रद्धापूर्वक तैयारियां चल रही है। इसी दौरान गुरू घर के परिसर और गलियारों में अलग-अलग खुशबूदार खूबसूरत फूलों से सजावट की गई है।  
पहले प्रकाश पर्व के अवसर पर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और अलग-अलग सभा सोसाइटियों समेत संगत के सहयोग के साथ 31 अगस्त को गुरूद्वारा श्री रामसर साहिब से सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब तक आलोकि नगर कीर्तन सुंदर जल्लो के साथ सजाया जाएंगा। रात को सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब, बाबा अटल राय साहिब में दीपमाला और आतिशबाजी भी होंगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसजीपीसी की ओर से 31 अगस्त को प्रकाश पर्व श्री हरिमंदिर साहिब में भव्य रूप में मनाया जा रहा है। इसको मुख्य रख श्री हरिमंदिर साहिब व परिसर में स्थित सभी गुरुद्वारा साहिबों की फूलों से सजावट की गति तेज कर दी गई है। 
 देर शाम तक परिसर के अंदर फूलों की सजावट का काम मुकम्मल कर लिया जाएगा। फूलों को गुरूघर में सजाने के लिए विशेषकर बंगाल के कोलकात्ता, उत्तर प्रदेश व अन्य शहरों से 250 के करीब कारीगरों को बुलाया गया है। कारीगर अविराम कहता है कि वह सारा काम अपनी निगरानी में करवा रहा है। फूलों की ताजगी बनाए रखने के लिए उन पर पानी का स्प्रे भी किया जा रहा है। फूल पांच से छह दिनों तक ताजा रहेंगे। सारा हरिमंदिर साहिब कांप्लेक्स में 6 दिनों तक फूलों की महक कायम रहेगी।
  पिछले साल की तरह इस बार भी एमिल फार्मेसी के मालिक के के शर्मा की ओर से हरिमंदिर साहिब में फूलों की सजावट की सेवा को निभाया जा रहा है। कारीगर फूलों की सजावट 24 घंटे कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन फूलों की सजावट के उपर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च आ रहा है। फूलों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब का कोना कोना सजाया जा चुका है।
गुरू घर की सजावट के लिए यह फूल देश के अलग अलग शहरों तथा विदेशों बैंकाक , हालैंड, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया आदि से मंगवाए गए है। फूलों व अन्य सजावट वाली सामग्री के 12 ट्रक गुरु नगरी पहुंचे है। 
फूलों की सजावट श्री हरिमंदिर साहिब, रामसर साहिब, मंजी साहिब दीवान हाल, श्री अकाल तख्त साहिब, बेर बाबा बुड्ढा साहिब, गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह , गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाही नौंवीं, गुरुद्वारा बाब अलट राय, गुरुद्वारा यादगार शहीदां, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद बुंगा, गुरुद्वारा झंडा बुंगा, श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा, दर्शनीय ढियोड़ी , चारों प्रवेश द्वारों पर भी फूलों की सजावट की जा रही है। जिस में एक खंडा व एक ओंकार विशेष रूप में तैयार किए गए है। देश-विदेशों से सौ से अधिक किस्मों के फूल मंगवा गए है। जिनमें पाइनेएप्ल , प्रोटीया, हाई ड्रोहंस , बैनकेसिया, डिसबड, रैड बैरी, फिलोनोपसिस, गेंदा, गुलाब, कली, मोतिया, कमल आदि भी है।
– सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Next Article