For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के दूसरे सीजन में एक साथ दिखेंगी Smriti Irani और Mouni Roy

स्मृति ईरानी और मौनी रॉय की धमाकेदार वापसी

10:50 AM Jun 01, 2025 IST | Yashika Jandwani

स्मृति ईरानी और मौनी रॉय की धमाकेदार वापसी

kyunki saas bhi kabhi bahu thi के दूसरे सीजन में एक साथ दिखेंगी smriti irani और mouni roy

एकता कपूर का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नए सीजन के साथ लौट रहा है। स्मृति ईरानी और मौनी रॉय की वापसी से दर्शकों में उत्साह है। शो में 150 एपिसोड होंगे, जो पहले सीजन के अधूरे 2000 एपिसोड का आंकड़ा पूरा करेंगे। जून 2025 में आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

टेलीविजन की दुनिया में इतिहास रच चुका एकता कपूर का पॉपुलर डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौटने जा रहा है। इस सीरियल ने एक दौर में हर घर में अपनी खास जगह बनाई थी और अब इसका नया सीजन लेकर मेकर्स फिर से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें, एकता कपूर ने खुद इस पॉपुलर शो कमबैक को लेकर अनाउंस कर दिया है। खबर है कि शो पर काम शुरू हो चुका है और कलाकारों ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस बार शो में कई पुराने चेहरों की वापसी की तैयारी है, जो इसे पहले से भी ज्यादा दिलचस्प बना सकती है। इस बीच शो की लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

स्मृति ईरानी की वापसी

जानकारी के मुताबिक, शो में ‘तुलसी’ का किरदार निभाकर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर उसी भूमिका में नजर आ सकती हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीक्रेटली शो की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

मौनी रॉय आएंगी नजर

शो के पॉपुलर कलाकारों में शुमार मौनी रॉय और अमर उपाध्याय के भी शो में लौटने की खबरें सामने आई हैं। मौनी रॉय, जिन्होंने शो में ‘कृष्णा तुलसी’ का किरदार निभाया था और मिहिर के रोल में नजर आए अमर उपाध्याय भी इस नई शुरुआत का हिस्सा बन सकते हैं।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

कैमियो में दिख सकती हैं करिश्मा तन्ना

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन में मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना कैमियो करते नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि दोनों एक्ट्रेस ने सीक्वल के प्रोमो की शूटिंग जल्द ही करने वाली हैं। हालांकि, इस खबर पर अभी न तो कलाकारों की ओर से और न ही प्रोडक्शन टीम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

Miss World 2025 के फाइनल राउंड में Sonu Sood ने Suchata Chuangsri से क्या पूछा आखिरी सवाल?

सिर्फ 150 एपिसोड होंगे

इस बार शो को लेकर एक खास प्लानिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए सीजन में कुल 150 एपिसोड दिखाए जाएंगे। इसका कारण यह है कि पहले सीजन में शो ने करीब 1850 एपिसोड पूरे किए थे, जबकि 2000 एपिसोड का आंकड़ा पूरा करने में सिर्फ 150 एपिसोड की कमी रह गई थी। ऐसे में मेकर्स इस बार इसे पूरा करने का प्लान बना रहे हैं।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

जून 2025 में होगा ऐलान

खबर है कि शो के निर्माता एकता कपूर इस सीजन का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जून 2025 में कर सकती हैं। दर्शकों में इस शो को लेकर पहले से ही बेहद एक्साइटमेंट है और इसकी वापसी टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मोमेंट साबित हो सकता है। एकता कपूर के इस आइकॉनिक शो की वापसी ने साबित कर दिया है कि क्लासिक कहानियां और रिश्तों की गहराई कभी पुरानी नहीं होती।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×