Kyunki...2 में Smriti Irani के Body Double का इस्तेमाल करने पर भड़के फैंस, बोलें: 14 लाख...?
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है। एकता कपूर के आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के सीक्वल में स्मृति फिर से तुलसी का किरदार निभा रही हैं। शो को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट शुरुआत से ही देखने को मिल रहा है। यहीं कारण है कि इसे अच्छी टीआरपी भी मिल रही है। लेकिन शो को लेकर बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ-साथ इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई हैं. बता दें, शो पर आरोप लग रहे हैं कि स्मृति ईरानी अपने सीन्स में बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रही हैं।
फैमिली सीन्स में दिखा बॉडी डबल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शो के लिए अलग से शूटिंग कर रही हैं और फैमिली सीन्स में उनकी जगह बॉडी डबल को फिल्माया जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि जहां ग्रुप या फैमिली सीन होते हैं, वहां स्मृति खुद मौजूद नहीं होतीं, बल्कि उनकी जगह एक बॉडी डबल को खड़ा किया जाता है। यह बात रोजाना शो देखने वाले दर्शकों ने नोटिस भी कर ली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्मृति जमकर ट्रोल किया जा रहा है और फैंस अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे है।
सोशल मीडिया एक यूजर ने शो के एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “हालिया एपिसोड में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सीन्स को इतना एडिट क्यों किया गया है? सिर्फ उनकी क्लोज़-अप शॉट्स और बाकी बैकग्राउंड एडिटिंग ही दिख रही है। फैमिली सीन्स में तो साफ़ बॉडी डबल दिख रहा है।”
"14 लाख रुपये किस बात के"
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर ज्यादातर सीन्स में बॉडी डबल का इस्तेमाल करना था, तो फिर उनके टीवी पर लौटने का फायदा ही क्या है?” वहीं एक दर्शक ने तंज कसते हुए कहा, “खुशी है कि लोगों ने यह नोटिस किया। आखिर 14 लाख रुपये किस बात के लिए चार्ज कर रही हैं? आधे एपिसोड में तो वे अलग से शूट कर रही हैं, ऐसा लग रहा है जैसे लोग दीवार से बातें कर रहे हों और वो सामने होते हुए भी दूर खड़ी हैं।”
अलग से शूटिंग पर सवाल
कुछ दर्शकों ने यह भी सवाल उठाया कि स्मृति अपने सीन्स बाकी कलाकारों के साथ शूट क्यों नहीं कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “स्मृति के सीन इतने अलग क्यों शूट हो रहे हैं? ये बनावटी लग रहा हैं। मैं समझ सकती हूं कि कभी-कभी ऐसा हो सकता है, लेकिन जब हर एपिसोड में यही दिखे, तो कहानी का असर खत्म हो जाता है।”
वहीं कुछ ने शो के दूसरे किरदारों पर भी टिप्पणी की। एक दर्शक ने कहा, “पैरालल लीड वृंदा का रोल बहुत बोरिंग है। उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, ऊपर से मुख्य किरदार के सीन्स भी इस तरह शूट हो रहे हैं।”
शो की पॉपुलैरिटी पर पड़ेगा असर
‘क्योंकि सास भी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की पॉपुलैरिटी इस विवाद के बावजूद बनी हुई है, लेकिन शो को लगातार फॉलो कर रहे कुछ दर्शकों का ऐसा मानना है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो शो की असली फीलिंग खत्म हो सकती है। शो में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और बाकी कास्ट के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती थी। लेकिन इस बार, सीन्स के अलग-अलग शूट होने और बॉडी डबल के इस्तेमाल से कई लोग कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।
अब देखना होगा कि मेकर्स इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं और क्या स्मृति ईरानी इन आरोपों पर कोई सफाई देती हैं या नहीं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से चर्चा में है और दर्शक इस पर अपनी राय खुलकर दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: War 2 First Review Out: क्या रजनीकांत की फिल्म Coolie के सामने टिक पाएगी War 2, जानें देखें या नहीं