PM Modi का कॉल आने पर Smriti Irani ने छोड़ी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की शूटिंग, बोली: शपथ लेनी...
टीवी जगत के सबसे आइकॉनिक शोज़ में शुमार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। इस शो ने साल 2000 में जब दस्तक दी थी, तो उसने इंडियन टेलीविजन की दिशा ही बदल दी थी। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस सुपरहिट डेली सोप ने जहां स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को हर घर का नाम बना दिया, वहीं तुलसी विरानी का किरदार लोगों के दिलों में आज भी ज़िंदा है।
अब, जब शो के दूसरे पार्ट को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं और दर्शकों में एक बार फिर उसी जादू को देखने की एक्साइटमेंट है, तब स्मृति ईरानी ने शो को लेकर एक हैरान कर देने वाला राज़ शेयर किया है।
एक फोन कॉल ने बदली ज़िंदगी
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी पार्ट 2’ की प्लानिंग आज से नहीं बल्कि साल 2014 से चल रही है। उन्होंने खुलासा किया कि उस समय न सिर्फ स्क्रिप्ट तैयार थी, बल्कि शूटिंग शुरू होने ही वाली थी। मगर एक फोन कॉल ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।
स्मृति ने कहा, "2014 में मेरे पास शो के दूसरे पार्ट का कॉन्ट्रैक्ट था और मैं शूटिंग शुरू करने जा रही थी। लेकिन तभी मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आया कि मुझे केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेनी है। उस पल मैंने तय किया कि अब मुझे अपने देश की सेवा करनी है और मैं शो से अलग हो गई।”
ऋषि कपूर के साथ ठुकराई फिल्म
इस एक फैसले ने स्मृति (Smriti Irani) की ज़िंदगी को राजनीति की राह पर ला खड़ा कर दिया और उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सिर्फ यह शो ही नहीं छोड़ा, बल्कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की एक फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया था। अपने उस फैसले को याद करते हुए स्मृति ने बताया, “जब मैंने फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया, तो ऋषि कपूर जी ने मुझे फोन किया और कहा, ‘अभी निकल जाओ। देश की सेवा करना किसी फिल्म या टीवी शो से बड़ा काम है।”
कब शुरू हुआ था शो
बता दें, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2000 से 2008 तक चला और उस समय यह सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो था। अब 17 साल बाद इस शो की वापसी होने जा रही है। खबरों की मानें तो सीक्वल में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में नज़र आएंगी। उनके साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
हालांकि शो की लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन मेकर्स जल्द ही इस सीक्वल को ऑन-एयर करने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि यह शो एक बार फिर टीआरपी की दौड़ में बड़ा बदलाव लाएगा। दर्शकों के बीच इस शो को लेकर जो बज बना हुआ है, उससे ये साफ है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर भारतीय टेलीविजन के इतिहास में नई इबारत लिखने को तैयार है।
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 किसके कहने पर फिल्म में लौटे Paresh Rawal, फिरोज नाडियाडवाला ने खुलासा!