पटना में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं से जुड़े सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को पटना में सभी हितधारकों के साथ अपने मंत्रालय की योजनाओं से जुड़े एक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी।
01:09 PM Jul 09, 2022 IST | Desk Team
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को पटना में सभी हितधारकों के साथ अपने मंत्रालय की योजनाओं से जुड़े एक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहेंगे।
Advertisement
एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के कई विधायक और सांसद, राज्य के मंत्री और समाज कल्याण व बाल विकास विभागों के प्रमुख सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मंत्रालय ने तीन नए मिशन शुरू किए हैं-मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य।
Advertisement