स्मृति ईरानी ने अश्विनी वैष्णव और CM योगी को लिखा पत्र, फुरस्तगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग
07:55 PM Oct 25, 2023 IST | Prateek Mishra
Advertisement
केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश की अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अमेठी के फुरस्तगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तपेश्वरनाथ धाम करने का आग्रह किया है।
स्मृति ईरानी ने योगी आदित्यनाथ और अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का आग्रह करते हुए लिखा है, मैं इस पत्र के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के फुरस्तगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तपेश्वरनाथ धाम करने हेतु आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त मामलों में नियमानुसार कार्यवाही करने की कृपा करें।

Advertisement

Join Channel