W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Smriti Irani के शो 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' पर Kumar Vishwas ने किया रिएक्ट, बोले- 'मैंने कहा था ये मत छोड़िएगा

03:11 PM Jul 28, 2025 IST | Arpita Singh
smriti irani के शो  kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2  पर kumar vishwas ने किया रिएक्ट  बोले   मैंने कहा था ये मत छोड़िएगा
Smriti Irani
Advertisement

Smriti Irani: आज हम बात करेंगे एक ऐसे शो की, जिसने भारतीय टेलीविजन को एक नया चेहरा दिया और जिसने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया – जी हां, हम बात कर रहे हैं Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ’ की, जो अब नए अंदाज़ और नई सोच के साथ लौट रहा है – Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 और खास बात ये है कि इस शो में फिर से नज़र आएंगी तुलसी विरानी यानी Smriti Irani लेकिन इस बार उनके साथ सुर्खियों में हैं मशहूर कवि और नेता Dr. Kumar Vishwas, जिन्होंने शो को लेकर दिल छू लेने वाली बातें कही हैं।

Smriti Irani
Smriti Irani

29 जुलाई से शुरू होगा शो

एकता कपूर का ये पॉपुलर शो 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहा है। लंबे समय से इस शो की चर्चा थी और अब फाइनली इसकी वापसी कन्फर्म हो गई है। शो की कहानी इस बार भी पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की उलझनों और भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित होगी, लेकिन नए जमाने की सोच के साथ।

Smriti Irani

हरियाली तीज पर इमोशनल मिलन

बीते रविवार को हरियाली तीज के मौके पर स्मृति ईरानी, अपने पुराने दोस्त कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के घर पहुंचीं। अग्रता की ये शादी के बाद पहली तीज थी, जिसे धूमधाम से मनाया गया।

Smriti Irani और अग्रता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। कैमरे के सामने मुस्कराती स्मृति, हाथों में मेंहदी लगाए अग्रता और उनके साथ बैठीं परिवार की महिलाएं, ये सब एक बेहद भावुक माहौल रच रहे थे।

Smriti Irani

Smriti Irani का दिल से बयान

इस मौके पर कुमार विश्वास और Smriti Irani ने  खास बातचीत में शो को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं। जब Smriti Irani से शो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा – “परिवार, संस्कार और परिस्थितियां समय के साथ बदलती हैं। लेकिन रिश्ते और उनकी आत्मा नहीं बदलती। हम उन्हीं को नई परिस्थितियों में जीते हैं।” वहीं कुमार विश्वास ने कहा कि जब उन्होंने सुना कि स्मृति फिर से एक्टिंग में लौट रही हैं, तो उन्होंने खुद उन्हें कहा था –“आप इसे मत छोड़िएगा। आपकी असली पहचान एक्टिंग है, और इस पहचान ने ही आपको राजनीतिक मान्यता भी दी है।” उन्होंने ये भी कहा कि इस समय जब देश में राजनीतिक माहौल बहुत नकारात्मक हो चला है, ऐसे समय में संस्कृति और कला के माध्यम से कुछ सकारात्मक देना जरूरी है। यही वजह है कि वो चाहते थे कि स्मृति एक्टिंग में लौटें।

Smriti Irani

Kumar Vishwas की सलाह

“रिश्तों के भी रूप बदलते हैं” कुमार विश्वास ने कहा कि  उनसे पूछा गया कि क्या आप दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं? तो उन्होंने जवाब दिया –“हमारे ही शो का गाना है - रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचों में ढलते हैं। रिश्ते समय के साथ खुद को तराशते हैं।” उनका ये जवाब न सिर्फ दोस्ती की गहराई को दिखाता है, बल्कि इस शो की आत्मा को भी बखूबी बयां करता है।

Smriti Irani

शो की वापसी क्यों है खास?

साल 2000 में शुरू हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ना सिर्फ एक शो था, बल्कि एक कल्चर बन गया था। हर घर की तुलसी बन चुकीं Smriti Irani को इसी शो ने एक नया जीवन दिया। अब जब वो एक्टिंग में वापस आ रही हैं, तो ये दर्शकों के लिए भी एक इमोशनल मोमेंट है।वहीं एकता कपूर भी इस शो को नई सोच और आज के सामाजिक मुद्दों के साथ फिर से पेश कर रही हैं।

Smriti Irani

दर्शकों में है भारी उत्साह

शो के पहले प्रोमो ने ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शो के ट्रेलर को मिल चुके हैं लाखों व्यूज़। लोगों को फिर से तुलसी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 सिर्फ एक शो की वापसी नहीं है, बल्कि रिश्तों की गहराई, संस्कारों की महत्ता और दोस्ती के जज़्बात की एक नई झलक है। स्मृति ईरानी और कुमार विश्वास की ये बातचीत बताती है कि कैसे एक कलाकार के जीवन का असली रंग उसके पुराने किरदारों में छिपा होता है।

Also Read : Mahavatar Narsimha Film Review: विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी कर देगी आपको भी इमोशनल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×