स्मृति मंधाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके लिपस्टिक और काजल लगाया, भड़के फैंस
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी के भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग दीवाने हैं।
08:25 AM Nov 14, 2019 IST | Desk Team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी के भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग दीवाने हैं। स्मृति मंधाना ने क्रिकेट दुनिया में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है। इन दिनों स्मृति मंधाना कुछ गलत चीजों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि मंधाना की गूगल सर्च में एक ऐसी तस्वीर आ रही है जिसमें वह लिपस्टिक और काजल लगाए हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस तस्वीर में स्मृति मंधाना के चेहरे के रंग को गोरा भी किया गया है।
Advertisement
स्मृति मंधाना की इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने गुस्सा जाहिर करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया पर मंधाना की इस तस्वीर के बाद उनके फैन्स ने कमेंट करना शुरु कर दिया कि भारतीय क्रिकेटर को खूबसूरत लगने के लिए तस्वीर से छेड़छाड़ की जरूरत नहीं है, वो वैसे ही बहुत खूबसूरत हैं।
फैन्स ने दिए ऐसे रिक्शन
स्मृति मंधाना की छेड़छाड़ वाली तस्वीर के साथ असल वाली तस्वीर ट्विटर पर चेतना नाम की यूजर ने पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, गूगल पर सर्च करते हुए यह फोटाशॉप्ड तस्वीर मिली है।
इस पर दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा हमें पुरुषों के साथ भी करना चाहिए। इतना ही नहीं स्मृति मंधाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने पर कई यूजर ने गुस्सा जाहिर किया है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को यह मैच जीताया था। भारत ने वेस्टइंडीज को इस मैच में 6 विकेट से हराया था और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पिछले साल स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार भी बीसीसीआई ने दिया।
वनडे क्रिकेट में मंधाना ने हाल ही में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हैं। मंधाना ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
Advertisement