For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Smriti Mandhana - Jemimah Rodrigues की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम बढ़ी बढ़त की ओर अग्रसर

06:37 PM Dec 22, 2023 IST | Ravi Kumar
smriti mandhana   jemimah rodrigues की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम बढ़ी बढ़त की ओर अग्रसर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के दुसरे दिन भारत ने पूरी तरह से दबाव बना दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही 219 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने दुसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट खोकर 376 रन बना लिए थे भारत की Smriti Mandhana ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली, इसके अलावा जमिमा रोड्रिग्स ने 73, ऋचा घोष ने 52, और सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने 40 रनों का योगदान दिया। स्टंप्स के समय दीप्ति शर्मा 70 रन बनाकर और पूजा वस्त्रकार 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

HIGHLIGHTS

  • Smriti Mandhana ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली
  • जमिमा रोड्रिग्स ने 73 रन बनाए
  • ऋचा घोष ने 52 रन का योगदान दिया
  • भारत की कुल बढ़त 157 रन पहुंची

दूसरे दिन भारत 98/1 से आगे खेलना शुरू किया और कल की नाइट वॉच-वुमन स्नेहा राणा केवल 9 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन उन्होंने Smriti Mandhana का अच्छा साथ निभाया और 50 रन की साझेदारी की और केवल 7 रन बाद Smriti Mandhana भी पवेलियन लौट गई उसके बाद ऋचा घोष और जमिमा रोड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद केवल 14 रन के अन्दर भारत के 4 विकेट गिरे और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी कर ली कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना खता खोले ही आउट हो गई जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ यश्तिका भाटिया केवल 1 रन के निज योग पर अपना विकेट गवां बैठी। ऐसी नाजुक स्थिति में पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने ना सिर्फ विकेटो की झड़ी को रोका बल्कि अविजित शतकीय साझेदारी कर भारत को एक मज़बूत स्थिति में भी पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्लिश गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। स्टंप्स के वक़्त भारतीय टीम की कुल बढ़त 157 रनों की हो चुकी है जबकि भारत के तीन विकेट शेष हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×