Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SMS से जानिए पेट्रोल-डीजल के भाव

NULL

05:01 PM Jun 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के 16 जून से हर रोज़ बदलती कीमतों का डीलरों द्वारा विरोध किए जाने के बीच तेल विपणन कंपनियों कहा कि इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अधिकांश डीलरों को शाम 8 बजे ही अगले दिन के भाव मिल जायेंगे तथा उपभोक्ता SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल, डीजल के दाम जान सकेंगें। तेल विपणन करने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने जारी बयान में कहा कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के साथ मिलकर देश के पांच शहरों में पहले यह काम पायलट के तौर पर शुरू किया गया और उसकी सफलता को देखते हुए, इसे 16 जून पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

Advertisement
इंडियन ऑयल ने कहा कि उपभोक्ताओं की सरलता और सुगमता के उपाय भी किए गए हैं। मोबाइल ऐप के जरिये सभी शहरों के अपडेट भाव देखे जा सकेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ता अपने शहर के भाव को एसएमएस के जरिये भी जान सकेंगे। इसके लिए RSP डीलर कोड लिख कर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। सभी पेट्रोल पंपों पर डीलर का कोड प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिये अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे बदलाव के लाभ भी डीलरों और उपभोक्ताओं तक पहुंचाना आसान हो सकेगा।

इंडियन ऑयल ने कहा कि 40 दिनों तक चंडीगढ़, जमशेदपुर, पुड्डुचेरी, उदयपुर और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बदले हैं। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को कीमतों को लेकर कोई परेशानी नहीं हो इसके लए डीलर प्रशिक्षित किए गए हैं। देश में इंडियन ऑयल के 26 हजार से अधिक डीलर हैं और उन्हें अगले दिन के भाव शाम 8 बजे मिल जायेंगे। इसके साथ ही उसके 10 हजार पेट्रोल पंप ऑटोमेटेड है जिसके भाव स्वत: ही अपडेट हो जायेंगे।

इसके अतिरिक्त ऐसी प्रौद्योगिकी भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे मध्य रात्रि में भाव बदल जायेंगे तो उसके डीलरों को पेट्रोल और डीजल के भाव बदलने की जानकारी चार माध्यमों SMS, e -mail, Mobile App और Web Portal के जरिये दी जायेगी। यह जानकारी ऑटोमेटेड डीलरों को भी मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जिस तरह से डीलर अभी भाव बदलते हैं उसी तरह से दैनिक भाव बदले जायेंगे। डीलरों को हर दिन बिक्री शुरू करने से पहले कीमतों में बदलाव को सुनिश्चत करना होगा और कीमतों में जो बदलाव होंगे उसे सभी डीलरों को तत्काल प्रदर्शित करना होगा ताकि ग्राहकों को उसकी जानकारी मिल सके ।

Advertisement
Next Article