श्रीलंका से ड्रग्स, हथियारों की तस्करी : NIA ने तमिलनाडु में 22 जगहों पर की छापेमारी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने बुधवार को लिट्टे के पुनरुद्धार के लिए पाकिस्तान स्थित ड्रग और बंदूक का कारोबार करने वाले हाजी सलीम की मिलीभगत से संचालित श्रीलंका के ड्रग माफिया के संचालन के सिलसिले में तमिलनाडु के 22 स्थानों पर छापेमारी की । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
01:04 AM Jul 21, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने बुधवार को लिट्टे के पुनरुद्धार के लिए पाकिस्तान स्थित ड्रग और बंदूक का कारोबार करने वाले हाजी सलीम की मिलीभगत से संचालित श्रीलंका के ड्रग माफिया के संचालन के सिलसिले में तमिलनाडु के 22 स्थानों पर छापेमारी की । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुपुर, चेंगलपट्टू और तिरुचिरापल्ली जिलों में आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई।
Advertisement
एनआईए ने एक बयान में आरोप लगाया, “ड्रग्स और हथियारों के तस्कर भारत और श्रीलंका में लिट्टे के जीर्णोद्धार और इसकी हिंसक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।”
Advertisement
एनआईए ने अपने द्वारा जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर आठ जुलाई को मामला दर्ज किया था।

Join Channel